मिडडे मील योजना में नये बदलाव लाएगी गोवा सरकार

पणजीः गोवा सरकार मिडडे मील योजना में बदलाव लाकर बेहतर पोषण के लिए व्यंजन सूची में सुधार और भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के लिए माता पिता की भागीदारी जैसे उपायों को शामिल करेगी. शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम ब्रेड की जगह चपाती देकर छात्रों के लिए स्वास्थ्यकर भोजन आदतें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

पणजीः गोवा सरकार मिडडे मील योजना में बदलाव लाकर बेहतर पोषण के लिए व्यंजन सूची में सुधार और भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के लिए माता पिता की भागीदारी जैसे उपायों को शामिल करेगी.

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम ब्रेड की जगह चपाती देकर छात्रों के लिए स्वास्थ्यकर भोजन आदतें डाल रहे हैं. छात्रों के लिए सप्ताह में एक बार मिडडे मील व्यंजन सूची में फलों को भी शामिल किया जाएगा.’’ एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना से राज्य के दो जिलों में 1500 स्कूलों के एक लाख से अधिक छात्रों को फायदा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछले साल खाद्य विषाक्तता के कुछ मामलों के बाद योजना में नई चीजें डाल रही है. एक अधिकारी ने कहा कि छात्रों के लिए दूध, उपमा, इडली जैसे खाद्य पदार्थों को भी शामिल किया जा रहा है. अन्य उपायों में, सरकार ने योजना का विस्तार कर इसके दायरे में नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को भी शामिल किया है. इससे पहले आठवीं कक्षा तक के छात्र ही इस योजना के दायरे में थे. अधिकारी ने कहा कि सरकार इस साल से भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी रखने का अधिकार अभिभावक शिक्षक संघों को देगी. उन्होंने कहा कि रसोई का निरीक्षण करने के लिए एक समिति बनाई गई है जिसमें शिक्षा विभाग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन निदेशालय के अधिकारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version