बप्पी लाहिड़ी भाजपा में शामिल
नयी दिल्ली: लोकसभा के 2004 के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने वाले ‘डिस्को डासंर’ फिल्म के मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी आज भाजपा में शामिल हो गए. काले कपड़े के परिधान और उस पर भारी स्वर्ण आभूषणों के अपने चिर परिचत अंदाज में यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्होंने पार्टी […]
नयी दिल्ली: लोकसभा के 2004 के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने वाले ‘डिस्को डासंर’ फिल्म के मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी आज भाजपा में शामिल हो गए.
काले कपड़े के परिधान और उस पर भारी स्वर्ण आभूषणों के अपने चिर परिचत अंदाज में यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘‘नरेन्द्र मोदी चमत्कार करेंगे.’’ यह पूछे जाने पर कि 2004 में तो वह कांग्रेस में शामिल हुए थे और सोनिया गांधी की प्रशस्ति में गाने गाए थे, लाहिड़ी ने कहा, ‘‘तब भी एक हवा थी, लेकिन आज हवा बदल गई है. अब हवा इधर है.’’ पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बालीवुड के इस मशहूर संगीतकार का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र के लोगों का भाजपा की ओर आकर्षित होना जनता में उनकी पार्टी के प्रति बढ़ते आकर्षण का सुबूत है.
लाहिड़ी से यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, सिंह ने उनका जवाब देने से पहले ही कहा, ‘‘यह तो हम तय करेंगे.’’ लाहिड़ी ने चुनाव लड़ने का सीधा जिक्र नहीं करते हुए कहा कि 10 साल पहले (कांग्रेस में शामिल होने पर) उन्हें सेवा करने का मौका नहीं था, लेकिन अब है. मोदी की प्रशंसा उन्होंने गा कर इस तरह की, ‘‘अटलजी को प्रणाम, आडवाणीजी को प्रणाम. राजनाथ सिंह के सपने होंगे साकार, मोदीजी करेंगे चमत्कार.’’ इस अवसर पर ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी सीरियल के लेखक तुहिन सिन्हा, टीवी अदाकारा आशिमा शर्मा, बच्चों की फिल्म ‘माई फै्रंड गणेश’ के लेखक सचिन्द्र शर्मा और टीवी कलाकार गौरव चोपड़ा भी पार्टी में शामिल हुए.