बिजली नियामक ने बढ़ाई दर,केजरीवाल सरकार को झटका
नयी दिल्ली: दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी की बिजली की दरें घटाने की प्रतिबद्धता के बावजूद दिल्ली विद्युत नियामकीय आयोग (डीईआरसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की दरें शुक्रवार को 8 प्रतिशत तक बढ़ा दी. अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह बिजली की दरें बढ़ाने के नियामक […]
नयी दिल्ली: दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी की बिजली की दरें घटाने की प्रतिबद्धता के बावजूद दिल्ली विद्युत नियामकीय आयोग (डीईआरसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की दरें शुक्रवार को 8 प्रतिशत तक बढ़ा दी. अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह बिजली की दरें बढ़ाने के नियामक के निर्णय की आलोचना करती है. नई दरें शनिवार से प्रभावी हो गयी है.
सत्ता में आने से पहले ‘आप’ ने वादा किया था कि वह दिल्लीवासियों के लिए बिजली की दरें घटाएगी, लेकिन उसने चुनिंदा स्लैब में ही ऐसा किया जिसे भाजपा ने आंख में धूल झोंकने वाला कदम बताया था. डीईआरसी के चेयरमैन पी.डी. सुधाकर ने बताया कि ईंधन लागत समायोजन से अधिभार में बढ़ोतरी हुई है जो बीएसईएस यमुना पावर के लिए 8 प्रतिशत, बीएसईएस राजधानी के लिए 6 प्रतिशत और टाटा पावर दिल्ली डिस्टरीब्यूशन लिमिटेड के लिए 7 प्रतिशत है.
सुधाकर ने कहा, ‘‘ यह एक अधिभार है. हमने बिजली वितरण कंपनियों की बिजली खरीद लागत समायोजित करने के लिए यह निर्णय किया है.’’ डीईआरसी तीन महीने बाद इ’धन अधिभार के रुप में इस वृद्धि की समीक्षा करेगा. उन्होंने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों को वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी मदद के लिए रास्ते निकालना आवश्यक है.
यह वृद्धि उर्जा शुल्कों व तय शुल्कों पर होगी, लेकिन यह अतिरिक्त 8 प्रतिशत अधिभार पर लागू नहीं होगी. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार शुल्क बढ़ाने के निर्णय की कड़ी भर्त्सना करती है. जब कैग द्वारा अंकेक्षण का आदेश पहले ही दिया जा चुका है, इस तरह का निर्णय अवांछित है.’’ उन्होंने कहा कि डीईआरसी को लोगों पर बोझ डालने से पहले कैग अंकेक्षण के नतीजे आने तक प्रतीक्षा करनी चाहिए थी। ऐसे समय में जब इन बिजली वितरण कंपनियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, डीईआरसी को प्रतीक्षा करनी चाहिए थी.
डीईआरसी ने बिजली वितरण कंपनियों की बिजली खरीद लागत समायोजित करने में मदद के लिए 2012 में इ’धन अधिभार लगाना शुरु किया था. डीईआरसी द्वारा दरें बढ़ाने का निर्णय ऐसे समय में किया गया जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली वितरण कंपनियों पर सरकार को ‘ब्लैकमेल’ करने का आरोप लगाया है. केजरीवाल का आरोप है कि बिजली वितरण कंपनियां प्रतिदिन 10 घंटे तक बिजली कटौती की धमकी देकर सरकार को ‘ब्लैकमेल’ कर रही हैं.
उन्होंने सरकार पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाने के वास्ते बिजली वितरण कंपनियों के लाइसेंस निरस्त करने सहित कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.