गडकरी को भ्रष्ट बताने पर केजरीवाल पर भडकी भाजपा
नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी का नाम ‘‘भ्रष्ट नेताओं’’ की सूची में डालने की भाजपा ने आज आलोचना की. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपने नाम को सूची में शीर्ष […]
नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी का नाम ‘‘भ्रष्ट नेताओं’’ की सूची में डालने की भाजपा ने आज आलोचना की. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपने नाम को सूची में शीर्ष पर क्यों नहीं रखा.
उनकी सरकार दिल्ली में भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के कंधों पर बैठी हुई है.’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वह दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर को पत्र लिखकर क्यों नहीं कह रहे हैं कि हम कांग्रेस का समर्थन नहीं चाहते ? वह हर वक्त कांग्रेस की आलोचना करते हैं तो वह उनके समर्थन को खारिज क्यों नहीं करते ?’’ प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल को अपने नाम को शीर्ष पर रखना चाहिए क्योंकि सत्ता में बने रहने और मुख्यमंत्री बने रहने के लिए वह हर हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं.