गैस सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने पर रमन सिंह ने कहा,कांग्रेस का नौ से 12 का आखिरी शो

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने देश में रियायती गैस सिलेंडरों की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 करने पर कटाक्ष किया है और कहा है कि केंद्र में कांग्रेस का आखिरी शो चल रहा है. सिंह ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 12:06 AM

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने देश में रियायती गैस सिलेंडरों की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 करने पर कटाक्ष किया है और कहा है कि केंद्र में कांग्रेस का आखिरी शो चल रहा है. सिंह ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर केंद्र सरकार ने रियायती सिलेंडरों की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 कर दी है लेकिन इससे देश की जनता का मन नहीं बदलेगा. उन्होंने कहा कि नौ से 12 का शो फिल्म में आखिरी शो होता है. केंद्र में कांग्रेस का भी यह आखिरी शो चल रहा है.

रमन सिंह ने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है और आने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग की सरकार बनेगी.सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बढ़ाने को हालात बदलने वाली सब्सिडी बता रहे हैं. लेकिन यह कैसा गेम चेंजर है, पहले सिलेंडरों की संख्या कम कर दी गई और महिलाओं तथा आम उपभोक्ताओं को परेशान किया गया. फिर बाद में सिलेंडरों की संख्या बढ़ा दी गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया में निर्णय लेने का अधिकार कैबिनेट या प्रधानमंत्री को होता है. लेकिन यहां एक पार्टी के पदाधिकारी के कहने पर सिलेंडर की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 कर दी जाती है.सिंह ने कहा कि देश की जनता सब जानती और समझती है. जो सर्वे आ रहे हैं उसमें कांग्रेस सौ का भी आकड़ा पार नहीं कर पा रही है. यह निश्चित हो गया है कि नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.

रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस मध्यमवर्गीय परिवारों की सुध लेने की बात कह रही है. लेकिन जहां जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. चुनाव को दो महीने शेष हैं तब कांग्रेस के लोगों को मध्यम वर्गीय परिवार याद आ रहा है.

सिंह ने कहा कि कांग्रेस नारा लगाती है कि उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षा कानून दिया है लेकिन देश में सबसे पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने खाद्य सुरक्षा कानून लाया और इसे सही तरीके से लागू किया जा रहा है. देश में केवल खाद्य सुरक्षा कानून बनाना ही पर्याप्त नहीं है.

आंध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य का विधेयक खारिज होने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस में संस्था और पार्टी नहीं बची है. प्रदेश का चुना हुआ मुख्यमंत्री स्वयं तेलंगाना के विधेयक को विधानसभा से खारिज करवाता है. ऐसे में पार्टी और संगठन कमजोर होता है. मुख्यमंत्री स्वयं नियमों का उल्लंघन करते हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण है तथा इसके एक एक बिंदु पर अमल किया जाएगा. राज्य में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पहले ही दिन इसका क्रियान्वयन शुरु कर दिया गया. शपथ लेने के दिन ही मुख्य सचिव को घोषणा पत्र सौंपा गया जिससे उस पर सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके.

रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में धान का समर्थन मूल्य 21 सौ रुपए करने के लिए पहल करने का वादा किया था. शपथ लेने के तत्काल बाद पहला हस्ताक्षर इस वादे के क्रियान्वयन के लिए किया गया. समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए पहला पत्र प्रधानमंत्री को लिखा गया.

सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने भ्रष्ट्राचार के मामले में हर्गिज बर्दाश्त की बात कही है. राज्य में भ्रष्ट्राचार के मामले में पहले भी कार्रवाई होती रही है और आगे भी जारी रहेगी. ईओडब्ल्यू जैसी संस्थाओं को ज्यादा सक्रिय होकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रायपुर प्रवास पर सिंह ने कहा कि कांग्रेस के युवराज ने यहां आकर चमत्कार करने की बात कही है. विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने जहां भी सभाएं की वहां कांग्रेस हार गई. उनके हाल के ही टीवी साक्षात्कार को कांग्रेस के लोग लाजवाब साक्षात्कार कह रहे हैं जबकि यह नाजवाब साक्षात्कार था.

Next Article

Exit mobile version