सोनिया, मोदी, राहुल के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करेगी आप

नयी दिल्ली: संप्रग मंत्रियों और अन्य पार्टियों के नेताओं के अलावा सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि आम आदमी पार्टी (आप) उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, राजनीति के अपराधीकरण सहित विभिन्न मुद्दों के आधार पर उम्मीदवार खड़े करेगी. केजरीवाल ने राहुल गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2014 12:30 AM

नयी दिल्ली: संप्रग मंत्रियों और अन्य पार्टियों के नेताओं के अलावा सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को घोषणा की कि आम आदमी पार्टी (आप) उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, राजनीति के अपराधीकरण सहित विभिन्न मुद्दों के आधार पर उम्मीदवार खड़े करेगी.

केजरीवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया. उन्होंने ‘‘भ्रष्ट’’ राजनेताओं की एक सूची तैयार की है जिसमें सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह, बसपा प्रमुख मायावती, केंद्रीय मंत्रियों पी चिदम्बरम और सुशील कुमार शिंदे और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी सहित अन्य शालिम हैं.

आप के प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने बताया कि देर रात आप राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक में यह निर्णय किया गया इसमें सोनिया का नाम ‘‘वंशवाद की राजनीति’’ को आगे बढ़ाने, मोदी का नाम ‘‘राजनीति का अपराधीकरण करने’’ के लिए शामिल किया जाए.

इस बैठक में जोड़े गए अन्य नामों में एक टोल बूथ पर हमला करने वाले गुजरात से भाजपा सांसद विट्ठल रडाडिया, भाजपा सांसद दीनू सोलंकी जिनका नाम आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या में सामने आया था, महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वर्तमान में लोकनिर्माण मंत्री छगन भुजबल शामिल हैं.

भ्रष्ट व्यक्तियों की सूची में नाम का उल्लेख होने के कुछ ही घंटे बाद गडकरी ने केजरीवाल को एक कानूनी नोटिस देकर मांग की कि वह तीन दिन के भीतर अपने शब्द वापस लें और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे या कानूनी कार्रवाई का सामना करें.

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘‘भाजपा बयान की निंदा करती है और उम्मीद करती है वह .बेबुनियाद आरोपों के लिए या तो सबूत पेश करेंगे या माफी मांगेंगे.नहीं तो कानूनी कार्रवाई सहित सभी विकल्प खुले हुए हैं.’’ केजरीवाल ने छवि सुधार और ‘‘ब्रांडिंग के लिए 500 करोड़ रुपये’’ करने के लिए प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.

पूरे देश से आये आप के कार्यकर्ताओं वाले राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने देश के भ्रष्ट (राजनेताओं) की एक सूची तैयार की है. यदि आप किसी भ्रष्ट नेता के बारे में पता है तो कृपया मुङो बताइये.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश से पूछना चाहता हूं कि (इन नेताओं को) हरायें या उन्हें संसद भेंजे.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी कपिल सिब्बल, जी के वासन, सलमान खुर्शीद, वीरप्पा मोइली, श्रीप्रकाश जायसवाल, कमलनाथ, पवन बंसल के साथ सांसदों नवीन जिंदल, अवतार सिंह भडाना, अनू टंडन, सुरेश कलमाड़ी और असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खिलाफ भी प्रत्याशी खड़े करेगी.

उन्होंने कहा कि आप केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला, द्रमुक सांसदों अलागिरि, पूर्व मंत्री ए राजा, कनिमोई, और राकांपा नेताओं शरद पवार और प्रफुल पटेल के खिलाफ भी प्रत्याशी खड़े करेगी.

Next Article

Exit mobile version