14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश के कारण जॉन केरी का तीन धार्मिक स्थलों के दौरे का कार्यक्रम रद्द

नयी दिल्ली : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी को अपनी भारत यात्रा के क्रम में एक बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. आज जॉन केरी का दिल्ली के तीन धार्मिक स्थलों के दौरे कार्यक्रम था, जो भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अमेरिका दूतावास के सूत्रों […]

नयी दिल्ली : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी को अपनी भारत यात्रा के क्रम में एक बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. आज जॉन केरी का दिल्ली के तीन धार्मिक स्थलों के दौरे कार्यक्रम था, जो भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी अमेरिका दूतावास के सूत्रों ने दी है. मालूम हो कि जॉन केरीसोमवारको भी भारी बारिश के कारण लगे जाम में फंस गये थे. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली और एनसीआर में आज भी पूरे दिन भारी बारिश होगी.

जॉन केरी का काफिला साेमवार को सत्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम में फंस गया था. वे उस समय भारत-अमेरिका सामरिक एवं वाणिज्यिक संवाद में भाग लेने के लिए दक्षिण दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक होटल जा रहे थे. एक अधिकारी ने बताया था कि उनका काफिला सत्यमार्ग के निकट भारी जाम में फंस गया. हालांकि सुरक्षा कारणों से इस घटना का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें