आरएसएस ने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को हटाया, अमित शाह-पर्रिकर को लिया था निशाने पर

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को पद से हटा दिया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ काम करने के आरोप में की गयी है. सुभाष वेलिंगकर पर अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी करने का भी आरोप लगा है. यह खबर एनडीटीवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 11:22 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को पद से हटा दिया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ काम करने के आरोप में की गयी है. सुभाष वेलिंगकर पर अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी करने का भी आरोप लगा है. यह खबर एनडीटीवी इंडिया ने दी है. सामान्यत: संघ के किसी नेता के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की परंपरा नहीं है, जब अनुषंगी संगठन के मामले में उसे अपने नेता के खिलाफ एक्शन लेना पड़े. वेलिंगकर रक्षामंत्री व गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की भी सार्वजनिक तौर पर कटु आलोचना करते रहे हैं. उन्होंने एक बार कहा था की भाजपा कार्यकर्ता मनोहर पर्रिकर द्वारा भारतीय भाषा सुरक्षा मंच की बैठकों में शामिल होने का आदेश नहीं मानें. इसी तरह इस मंच के कार्यकर्ता अमित शाह को भी काले झंडे दिखा चुके हैं.

सुभाष वेलिंगकर पर आरोप है कि उन्होंने कहा था कि अगले चुनाव में भाजपा हार जायेगी. उन पर यह भी आरोप है कि वे भारतीय भाषा सुरक्षा मंच बनाकर अलग से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इस मंच ने अक्तूबर में अलग राजनीतिक दल बना कर चुनाव लड़ने का एलान किया था और अगले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की भविष्यवाणी भी की थी.

इस मंच ने प्राथमिक शिक्षा में मातृ शिक्षा में मातृ भाषा अनिवार्य करने और अंगरेजी माध्यम के स्कूलों को सरकारी मदद रोकने की मांग की है. इस मंच के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने सप्ताह अमित शाह को काला झंडा दिखाया था.

Next Article

Exit mobile version