साइकिल पर सवार हुई हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार

चंडीगढ : पर्यावरण बचाने के संदेश के साथ आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल से विधानसभा पहुंचे. उनके साथ मंत्रिमंडल के मंत्री और पार्टी विधायक भी थे जो अपनी-अपनी साइकिल पर मौजूद थे. 62 वर्षीय खट्टर और कई अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास से विधानसभा तक की एक किलोमीटर की दूरी को साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 12:43 PM

चंडीगढ : पर्यावरण बचाने के संदेश के साथ आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल से विधानसभा पहुंचे. उनके साथ मंत्रिमंडल के मंत्री और पार्टी विधायक भी थे जो अपनी-अपनी साइकिल पर मौजूद थे. 62 वर्षीय खट्टर और कई अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास से विधानसभा तक की एक किलोमीटर की दूरी को साइकिल के जरिए तय की. कुछ महिला विधायक ई-रिक्शा के माध्यम से विधानसभा पहुंचीं.

मुख्यमंत्री ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वह लोगों को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन साधनों का ज्यादा इस्तेमाल करने का संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि उनका यह कदम ‘प्रतीकात्मक’ था लेकिन वह चाहते हैं कि लोगों तक यह संदेश जाए कि साइकिल चलाना सेहत के लिए तो अच्छा है ही, साथ ही यह पर्यावरण के भी अनुकूल है.

शुक्रवार को शुरू हुए हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक पवन कुमार सैनी कुरुक्षेत्र स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र से लगभग 110 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर चंडीगढ स्थित विधानसभा पहुंचे. सैनी आज विधानसभा तक साइकिल चलाने वाले समूह में भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version