सेक्स स्कैंडल : बोले संदीप कुमार, चुका रहा हूं दलित होने की कीमत

नयी दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में सबसे युवा मंत्री संदीप कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दलित हूं इसलिए फंसाया जा रहा है. मैंने घर में बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति लगाई, इसी कारण मेरे खिलाफ साजिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 11:29 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में सबसे युवा मंत्री संदीप कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं दलित हूं इसलिए फंसाया जा रहा है. मैंने घर में बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति लगाई, इसी कारण मेरे खिलाफ साजिश हुई है इसकी जांच होनी चाहिए.

संदीप कुमार ने कहा कि वीडियो में दिख रहा शख्‍स मैं नहीं हूं, मेरा वजन 110 किग्रा है लेकिन वीडियो मे दिख रहा शख्‍स वैसा नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि न्यूज चैनल लगातार कह रहा है कि वह वीडियो की प्रमाणिकता पर मुहर नहीं लग रहा है. मैं वाल्मिकि समाज से आता हूं इसलिए मेरा मीडिया ट्रायल किया जा रहा है. मैं एलित होने की कीमत चुका रहा हूं.

उन्होंने कहा कि जब हमारे समाज का कोई व्यक्ति आगे बढ़ता है तो उसे नीचे गिराने की साजिश रची जाती है. जैसा की एकलव्य के साथ हुआ था. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार की सेक्स स्कैंडल की एक सीडी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को देर शाम उन्हें बरखास्त कर दिया. संदीप के पास महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग था. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्तिजनक सीडी मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि आप सार्वजनिक जीवन में शुचिता के पक्ष में है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता.

न्यूज चैनल एबीपी के मुताबिक, ओमप्रकाश नामक व्यक्ति ने यह सीडी चैनल को शाम पांच बजे दी थी. इसके बाद न्यूज चैनल ने रात करीब आठ बजे केजरीवाल से संपर्क किया. इसकी जानकारी मिलने के बाद रात करीब साढ़े बजे संदीप कुमार को बरखास्त करने की सूचना केजरीवाल ने ट्वीट कर दी. सूत्रों के मुताबिक, जिस व्यक्ति ने यह सीडी न्यूज चैनल को दी, उसने करीब 15 दिनों पहले केजरीवाल को भी यह सीडी सौंपी थी. दिल्ली के उपराज्यपाल को यह सीडी मंगलवार को सौंपी गयी थी.

न्यूज चैनल का दावा है कि उसके पास एक सीडी और 11 तसवीरे हैं, जिनमें दिल्ली सरकार के मंत्री दो महिलाओं के सात आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं. साथ में एक पत्र भी चैनल को मिला था, जिसमें लिखा था- महोदय, मुझे कुछ विशेष सूत्रों से एक वीडियो व कुछ फोटोग्राफ मिले हैं जो कि अत्यंत आपत्तिजनक मुद्रा में हैं और ये सब दिल्ली सरकार के एक कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार के हैं. आशा व प्रार्थना है कि इस पर उचित कानूनी व हर मुमकिन कार्यवाही तुरंत प्रभाव से की जाये.

Next Article

Exit mobile version