कन्हैया लाल को 15 लाख का इंतजार

नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना आयोग ने एक आरटीआई आवेदन पर प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ को जवाब देने को कहा है जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल सूचना आयोग ने पीएमओ से कहा है कि वह उस सवाल का जवाब दे जिसमें पूछा गया है कि खाते में 15 लाख रुपये कब आएंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 1:14 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना आयोग ने एक आरटीआई आवेदन पर प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ को जवाब देने को कहा है जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल सूचना आयोग ने पीएमओ से कहा है कि वह उस सवाल का जवाब दे जिसमें पूछा गया है कि खाते में 15 लाख रुपये कब आएंगे.

आरटीआई में पूछा गया है कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में काला धन वापस लाकर जनता के खाते में 15 लाख जमा करने का वादा किया था, वो रकम खाते में कब आएगी? पीटीआई की खबर के अनुसार राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के कन्हैया लाल नामक एक व्यक्ति ने यह आवेदन दिया है जिसका जवाब सूचना आयोग ने पीएमओ को देने के लिए कहा है.

लाल ने पीएमओ में एक आरटीआई अर्जी दाखिल कर पूछा था कि प्रधानमंत्री मोदी को सौंपे गए उनके ज्ञापन की स्थिति क्या है. मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्ण माथुर के अनुसार, "पीएमओ को भेजे ज्ञापन में जिक्र किए गए विभिन्न ब्यौरों में लाल ने शीर्ष कार्यालय से यह पूछा था कि "चुनाव के वक्त, घोषणा की गई थी कि काला धन वापस भारत वापस आएगा. इस काले धन के वापस आने के बाद हर ग़रीब के खाते में 15 लाख रुपये जमा किए जाएंगे. शिकायतकर्ता ने उत्सुकता पूर्वक जानना चाहा है कि उसका क्या हुआ?"

लाल की याचिका का जिक्र करते हुए माथुर ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब चाहता है कि चुनाव के दौरान घोषणा की गई थी कि देश से भ्रष्टाचार को कम कर दिया जाएगा, लेकिन आपके आने के बाद भ्रष्‍टाचार 90 प्रतिशत तक बढ़ गया है’.

Next Article

Exit mobile version