16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले केजरीवाल, संदीप ने धोखा दिया, पार्टी जल्द करेगी कार्रवाई

नयी दिल्ली : अपने मंत्री संदीप कुमार के कारण बैकफुट पर दिख रही आम आदमी पार्टी (आप)को अरविंद केजरीवाल ने संभालने की कोशिश की है. इस मामले में आज उन्होंने एक वीडियो जारी किया और कांग्रेस और भाजपा सहित कई पार्टियों को उनके कृत्य की याद दिलाई. वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी […]

नयी दिल्ली : अपने मंत्री संदीप कुमार के कारण बैकफुट पर दिख रही आम आदमी पार्टी (आप)को अरविंद केजरीवाल ने संभालने की कोशिश की है. इस मामले में आज उन्होंने एक वीडियो जारी किया और कांग्रेस और भाजपा सहित कई पार्टियों को उनके कृत्य की याद दिलाई. वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी किसी नेता को टिकट देने से पहले उसकी त्रिस्तरीय जांच करती है, लेकिन इसके बाद भी ऐसे कुछ लोग हैं जिनके संबंध में पता नहीं चल पाता और वे आगे बढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक पिता को भी नहीं पता होता है कि आगे चलकर उसका बेटा क्या बनेगा या करेगा. किसी के माथे पर नहीं लिखा होता है.

केजरीवाल ने कहा कि आप से देश को उम्मीद है, संदीप ने देश की उम्मीद को धोखा दिया है. संदीप ने कार्यकर्ताओं के बलिदान को शर्मसार कर दिया है.

केजरीवाल ने वीडियो में कहा है कि संदीप कुमार ने हमें धोखा दिया है. उनका वीडियो देखकर मुझे काफी दुख हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद हमने फौरन एक्शन लिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास संदीप की सीडी 8 बजे आई और हमने उनपर कार्रवाई करते हुए मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. किसी भी नेता पर एक्शन सबसे पहले आम आदमी पार्टी लेती है ऐसा अन्य पार्टी में देखने को नहीं मिलता है. अन्य पार्टियां किसी नेता पर आरोप लगने के बाद उसे बचाने में लग जाती है. उसके कृत्य पर पर्दा डालने लगती है.

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि हम मिट जाएगें लेकिन गलत काम के साथ समझौता नहीं करेंगे. हम ना ही भ्रष्‍टाचार करते हैं और ना ही उसे प्रोत्साहन देते हैं. यदि हमारे किसी नेता के खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं तो हम तुरंत उसपर एक्शन लेने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि दुख होता है कि हमारे अंदर ऐसी गंदी मछली भी है लेकिन हम उसे निकालने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे और न करेंगे.

कांग्रेस और भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके अंदर भ्रष्‍ट लोग भरे पड़े हैं लेकिन उनकी पार्टी उनके कृत्यों पर लगातार पर्दा डालती है. उन्होंने कहा कि भाजपा में शिवराज सिंह चौहान हैं जिनके दामन पर व्यापंम घोटाले का दाग है. इस मामले में कई जानें जा चुकीं हैं, लेकिन भाजपा वाले उनके कृत्य पर लगातार पर्दा डालते हैं. भाजपा के अन्य नामों को उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने छत्त‍ीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह और गुजरात की पूर्व मुख्‍यमंत्री अनंदीबेन पटेल का नाम लिया. केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि पंजाब में उनके नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के स्वीस खाते हैं लेकिन पार्टी ने उनको प्रदेश के उच्च पद पर बैठा रखा है.

केजरीवाल ने नशे के कारोबार के लिए अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को भी आड़े हाथ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें