जेएनयूएसयू चुनाव: एआईएसएफ नहीं लडेगा चुनाव
नयी दिल्ली : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) इस साल जेएनयू छात्र संघ का चुनाव नहीं लडेगा। देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे कन्हैया कुमार एआईएसएफ के सदस्य हैं. उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा आज कर दी गयी. पिछले साल एआईएसएफ ने पहली बार अकेले चुनाव लडा और कन्हैया के अध्यक्ष पद पर […]
नयी दिल्ली : ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) इस साल जेएनयू छात्र संघ का चुनाव नहीं लडेगा। देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे कन्हैया कुमार एआईएसएफ के सदस्य हैं. उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषणा आज कर दी गयी. पिछले साल एआईएसएफ ने पहली बार अकेले चुनाव लडा और कन्हैया के अध्यक्ष पद पर जीत के साथ छात्र संघ चुनावों में अपना खाता खोला था.
इस साल एआईएसएफ ने ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के गठबंधन को आंतरिक समर्थन देने का फैसला किया है.पहली बार आईसा और एसएफआई ने जेएनयू चुनावों के लिए गठबंधन किया है जिसे ‘‘वाम एकता” नाम दिया गया है.
आप से अलग हुए स्वराज अभियान की छात्र शाखा स्टूडेंट फ्रंट फार स्वराज :एसएफएस: ने पहली बार जेएनयू में चार महत्वपूर्ण पदों के लिये अपने उम्मीदवार खडे किये हैं. चुनाव नौ सितंबर को होंगे और उसी दिन रात से मतों की गणना आरंभ हो जायेगी.