चलती कार में दलित लड़की से बलात्कार
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में तीन युवकों ने कथित तौर पर 20 साल की एक दलित लड़की को अगवा कर लिया और उनमें से एक युवक ने एक चलती कार में उससे बलात्कार किया. पुलिस ने कहा कि रेवाड़ी के पास के एक गांव की रहने वाली पीडि़ता 12वीं कक्षा में पढ़ती है. उसे […]
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में तीन युवकों ने कथित तौर पर 20 साल की एक दलित लड़की को अगवा कर लिया और उनमें से एक युवक ने एक चलती कार में उससे बलात्कार किया.
पुलिस ने कहा कि रेवाड़ी के पास के एक गांव की रहने वाली पीडि़ता 12वीं कक्षा में पढ़ती है. उसे तीन युवकों ने उस वक्त जबरन अपनी कार में बिठा लिया जब वह सिहा गांव स्थित अपने स्कूल जा रही थी. अगवा करने वाले तीनों युवकों में से एक ने कथित तौर पर उससे चलती कार में बलात्कार किया और बाद में महेंद्रगढ़ जिले के कनीना के पास एक सुनसान जगह पर उसे छोड़ दिया.
पुलिस ने एक स्थानीय अदालत में पीडि़ता का बयान दर्ज कराया. एक स्थानीय अस्पताल में पीडि़ता की मेडिकल जांच भी हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं.