नौसेना में ऑफिसर के रूप में कैरियर बनाने का मौका
भारतीय नौसेना ने इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, केरल में शुरू हो रहे जून 2017 कोर्स में एग्जिक्यूटिव ब्रांच (जनरल सर्विस/ हाइड्रो कैडर/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) एवं टेक्निकल ब्रांच (जनरल सर्विस/ सबमरीन/ नेवल आर्किटेक्चर) में आॅफिसर्स की भरती के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. आप अगर इस जॉब की पात्रता रखते हैं, […]
भारतीय नौसेना ने इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, केरल में शुरू हो रहे जून 2017 कोर्स में एग्जिक्यूटिव ब्रांच (जनरल सर्विस/ हाइड्रो कैडर/ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) एवं टेक्निकल ब्रांच (जनरल सर्विस/ सबमरीन/ नेवल आर्किटेक्चर) में आॅफिसर्स की भरती के लिए अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. आप अगर इस जॉब की पात्रता रखते हैं, तो इंडियन नेवी में अपना कैरियर संवार सकते हैं.
कौन कर सकते हैं आवेदन
एग्जिक्यूटिव ब्रांच : जनरल सर्विस/ हाइड्रो कैडर के लिए किसी भी विषय में कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों में बीइ/ बीटेक कर चुके पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों में कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ आइटी में बीइ/ बीटेक या बीएससी (आइटी) या कंप्यूटर साइंस में एमटेक या बीसीए/ एमसीए डिग्री धारक पुरुष आवेदन के पात्र हैं.
टेक्निकल ब्रांच : इसके तहत आनेवाले इंजीनियरिंग ब्रांच (जनरल सर्विस) के लिए कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों में मेकेनिकल/ मरीन/ ऑटोमोटिव/ मेकट्रॉनिक्स/ इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन/ मेटलर्जी/ एयरोनॉटिक्स/ एयरोस्पेस में बीटेक/ बीइ या बीएस मरीन इंजीनियरिंग कर चुके पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इलेक्ट्रिकल ब्रांच (जनरल सर्विस) के लिए ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कम-से-कम 60 प्रतिशत अंकों में इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेली कम्युनिकेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ पावर इंजीनियरिंग/ कंट्रोल सिस्टम/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में बीइ/ बीटेक किया हो.
इंजीनियरिंग ब्रांच (सबमरीन) के लिए कम-से-कम 55 प्रतिशत अंकों में मेकेनिकल/ मरीन/ ऑटोमोटिव/ मेकट्रॉनिक्स / इंडिस्ट्रियल एंड प्रोडक्क्शन/ मेटालॉर्जी/ एयरोनेकल/ एयरोस्पेस/ बीएस मरीन इंजीनियरिंग/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स / इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग कर चुके पुरुष उम्मीदवारों के पास आवेदन की पात्रता होगी. इलेक्ट्रिकल ब्रांच (सबमरीन) के लिए ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने न्यूनतम 55 फीसदी अंकों में इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंट्रोल / टेलीकम्युनिकेशन / इंस्ट्रूमेंटेशन/ पावर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / कंट्रोल सिस्टम / पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की हो.
नेवल आर्किटेक्चर के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में मेकेनिकल/ सिविल/ एयरोनॉटिकल / एयरोस्पेस / मेटालॉजी / नेवल आर्किटेक्चर में बीइ/ बीटेक कर चुके महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा के बारे में जानें
आवेदन के लिए आयु सीमा 19 ½ से 25 वर्ष है. यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1992 एवं 1 जनवरी, 1998 के बीच होना चाहिए. शारीरिक मापदंड की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
पदोन्नति के मौके भी होंगे
आप अगर इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, केरल में शुरू हो रहे जून 2017 कोर्स के लिए चुन लिये जाते हैं, तो कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपकी नियुक्ति सब लेफ्टिनेंट के तौर होगी. आगे चलकर इस जॉब में आपके पास लेफ्टिनेंट, लेफ्टिनेंट कमांडर,
कमांडर के तौर पर पदोन्नति पाने का मौका होगा. पदोन्नति के इस क्रम में पद के साथ-साथ वेतन में वृद्धि होगी. वेतनमान की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
तय कट ऑफ/ प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. एसएसबी इंटरव्यू संभवत:
नवंबर 16 से मार्च 17 के बीच बेंगलुरु/ भोपाल/ काेयंबटूर/ विशाखापट्नम में आयोजित किया जायेगा.एसएसबी इंटरव्यू दो चरणों में आयोजित होगा. चरण-I में इंटेलीजेंस टेस्ट, पिक्चर पर्सेप्शन एवं डिस्कशन टेस्ट होगा. इसमें सफल होनेवाले अभ्यर्थी चरण-II में शामिल हो सकेंगे, जाे कि अगले चार दिन तक चलेगा. इसमें साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट एवं
इंटरव्यू होगा. इस चरण में सफल होनेवाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.
महत्वपूर्ण जानकारी
कैसे करें आवेदन : इंडियन नेवी की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. एप्लीकेशन की एक कॉपी इस पते पर भेजें- ‘पोस्ट बॉक्स नंबर – 4, चाणक्यपुरी पीओ, नयी दिल्ली-110021.’ आवेदन से पूर्व नोटिफिकेशन अवश्य देखें.
अंतिम तिथि : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – 3 सितंबर, 2016. हॉर्ड कॉपी प्राप्त होने की तिथि -13 सितंबर, 2016.
वेबसाइट : http://www.joinindiannavy.gov.in/