शोध के साथ अध्यापन की राह बनाये आसान
सीएसआइआर-यूजीसी नेट, दिसंबर-2016 टीचिंग हमेशा से एक प्रतिष्ठित कैरियर रहा है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में टीचिंग की राह बनती है यूजीसी नेट परीक्षा में आपकी सफलता से. यदि आप एमएससी कर चुके हैं या अंतिम वर्ष में शामिल होने जा रहे हैं, तो समय आ गया है कि सीएसआइआर- यूजीसी नेट परीक्षा को पास […]
सीएसआइआर-यूजीसी नेट, दिसंबर-2016
टीचिंग हमेशा से एक प्रतिष्ठित कैरियर रहा है. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में टीचिंग की राह बनती है यूजीसी नेट परीक्षा में आपकी सफलता से. यदि आप एमएससी कर चुके हैं या अंतिम वर्ष में शामिल होने जा रहे हैं, तो समय आ गया है कि सीएसआइआर- यूजीसी नेट परीक्षा को पास कर कैरियर को एक नया मोड़ दें. इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए यहां पढ़ें विस्तार से…
विज्ञान में उच्च शिक्षा हासिल कर शोध एवं अध्यापन करने का इरादा रखते हैं, तो अपनी तैयारी को मुकम्मल कर लें. इस बार सीएसआइआर- यूजीसी नेट एग्जाम 18 दिसंबर, 2016 को आयोजित होगा. जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप के लिए संयुक्त रूप से आयोजित होनेवाले पात्रता टेस्ट (नेट) के लिए सीएसआइआर- यूजीसी नेट का नोटिफिकेशन आ गया है और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के लिए आप 9 सितंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
क्या है सीएसआइआर- यूजीसी
सीएसआइआर- यूजीसी टेस्ट वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) अौर मानव संसाधन विकास समूह परीक्षा यूनिट के तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं लेक्चररशिप की पात्रता के लिए आयोजित किया जाता है.
इस परीक्षा को पास करनेवाले अभ्यर्थी जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) नेट और साइंस एवं टेक्नोलॉजी फैकल्टी के अंतर्गत आनेवाले विषयों में लेक्चरर की नियुक्ति के लिए पात्र हो जाते हैं.
कौन कर सकते हैं आवेदन
एमएससी या समकक्ष डिग्री/ इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 वर्षीय/ बीइ/ बीटेक/ बीफार्मा/ एमबीबीएस कम से कम 55 फीसदी (अनुसूचित जाति/ जनजाति / शारीरिक रूप से विकलांग और नेत्रहीन अभ्यर्थी के लिए 50 प्रतिशत) अंकों में होना चाहिए. एमएससी के अंतिम सेमेस्टर / वर्ष में शामिल हो रहे आवेदक रिजल्ड अवेटेड (आरए) कैटेगरी के तहत आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा के बारे में भी जानें
जेआरएफ (नेट) : 1 जुलाई, 2016 के आधार पर अधिकतम 28 वर्ष है. (अनुसूचित जाति / जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/ अशक्त श्रेणी/ महिला आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी).
लेक्चररशिप (नेट) : कोई आयु सीमा नहीं है.
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित एक प्रश्नपत्र होगा. कुल 200 अंकों का पेपर होगा. परीक्षा दो सत्र में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी, जिसके लिए क्रमश: तीन घंटे की अवधि मिलेगी.
इन विषयों में दे सकते परीक्षा – – लाइफ साइंस – अर्थ, ऐट्मस्फेरिक, ओशन एवं प्लैनटेरी साइंस – मैथेमैटिक्स साइंस – केमिकल साइंस – फिजिकल साइंस.
पाठ्यक्रम के बारे में जानें
प्रश्न-पत्र तीन भागों में बंटा होगा (ए, बी, सी). पार्ट ‘ए’ सभी विषयों के लिए कॉमन होगा. इस भाग में जनरल एप्टीट्यूट के साथ रीजनिंग, ग्राफिकल एनालिसिस, एनालिटिकल एवं न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव कप्रिजन, सिरीज फॉर्मेशन, पजल्स आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट ‘बी’ में विषय अधारित पाठ्क्रम से वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. पार्ट ‘सी’ में वैज्ञानिक अवधारणाओं पर आधारित जटिल स्तर के प्रश्न होंगे.
ऐसे दें तैयारी को आकार
परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले तो पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझना आवश्यक है. परीक्षा चूंकि दिसंबर, 2016 में है, तो लगभग तीन महीने का ही समय है तैयारी के लिए.
आपकी अब तक की तैयारी कैसी रही है और आगे किस टॉपिक या सेक्शन को कितना समय देना चाहिए, इसका आंकलन करें. इसके आधार पर पढ़ाई के लिए टाइमटेबल बनायें. पुराने प्रश्नपत्रों को हल करने को अपनी तैयारी का हिस्सा बनायें. इस तरह आप अपनी तैयारी को एक मुकाम तक ले जा सकेंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
सीएसआइआर – यूजीसी नेट दिसंबर 2016 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 8 सितंबर, 2016. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 9 सितंबर, 2016 एवं हार्ड कॉपी जमा करने की 16 सितंबर, 2016 है. एडमिड कार्ड दिसंबर, 2016 के पहले सप्ताह में जारी किये जायेंगे.
वेबसाइट: http://csirhrdg.res.in/