कश्मीर में श्रीनगर सहित छह शहरों में फिर से लगा कर्फ्यू
श्रीनगर : जुमे की नमाज से पहले ऐहतिहात के तौर पर श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में आज एक बार फिर कर्फ्यू लगा दिया गया. घाटी में जनजीवन लगातार 56वें दिन ठप्प रहा. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरे श्रीनगर जिले और घाटी के कुछ अन्य शहरों में ऐहतिहात के तौर पर कर्फ्यू […]
श्रीनगर : जुमे की नमाज से पहले ऐहतिहात के तौर पर श्रीनगर समेत कश्मीर के कई हिस्सों में आज एक बार फिर कर्फ्यू लगा दिया गया. घाटी में जनजीवन लगातार 56वें दिन ठप्प रहा. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पूरे श्रीनगर जिले और घाटी के कुछ अन्य शहरों में ऐहतिहात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है.’ उन्होंने कहा कि जिन अन्य शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और पट्टन शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका के चलते घाटी के अन्य हिस्सों में लोगों के एक स्थान पर जुटने को प्रतिबंधित कर दिया गया है.’ कश्मीर के अधिकतर हिस्सों से सोमवार को प्रतिबंध हटा लिया गया था और दो दिन पहले इसे पूरी तरह हटा लिया गया था.
आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं. अलगाववादियों की ओर से बुलाईगयी हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. इस दौरान शैक्षणिक संस्थान और निजी दफ्तर बंद रहे जबकि सार्वजनिक यातायात सड़कों से नदारद रहा.
अलगाववादियांे ने बंद का आह्वान आठ सितंबर तक के लिए बढा दिया है और लोगों से कहा है कि वे तीन और चार सितंबर को श्रीनगर हवाईअड्डा मार्ग पर कब्जा करें। चार सितंबर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को घाटी में एक सर्वदलीय शिष्टमंल का नेतृत्व करना है.
आठ जुलाई के बाद से घाटी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झडपों में दो पुलिस कर्मियों समेत 69 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हो चुके हैं.