Loading election data...

60 साल बाद सामने आया नेशनल मंडेला का पहला वीडियो

जोहानिसबर्ग : रंगभेद विरोधी अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला के पहले टेलीविजन साक्षात्कार का रिकॉर्ड होने के 60 वर्ष बाद पता चला है. यह जानकारी नेल्सन मंडेला फाउंडेशन ने दी है. इसने बताया कि 24 सेकेंड का क्लिप 1956 के कुख्यात टरीजन ट्रायल में अवकाश के समय फिल्माया गया था . ट्रायल लगभग साढे चार वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 3:34 PM

जोहानिसबर्ग : रंगभेद विरोधी अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला के पहले टेलीविजन साक्षात्कार का रिकॉर्ड होने के 60 वर्ष बाद पता चला है. यह जानकारी नेल्सन मंडेला फाउंडेशन ने दी है.

इसने बताया कि 24 सेकेंड का क्लिप 1956 के कुख्यात टरीजन ट्रायल में अवकाश के समय फिल्माया गया था . ट्रायल लगभग साढे चार वर्षों तक चला. साक्षात्कार प्रिटोरिया के ओल्ड सिनेगॉग में हुआ जिसका इस्तेमाल टरीजन ट्रायल के लिए अदालत के तौर पर किया गया.28 आरोपियों की अंतिम सुनवाई के समूह में मंडेला आखिरी थे जिन्हें 29 मार्च 1961 को छोड दिया गया था.

इसके बाद पांच अगस्त 1962 को गिरफ्तार होने तक मंडेला भूमिगत हो गए थे. गिरफ्तार होने के बाद उन्हें 27 वर्ष उन जेलों में बिताने पडे जिनमें से अधिकतर रॉबेन प्रायद्वीप पर थे. इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के पहले लोकतांत्रिक तौर पर निर्वाचित राष्ट्रपति बने.हाल में पता चले वीडियो को 31 जनवरी 1961 को नीदरलैंड टेलीविजन के प्रसारक एवरो पर दिखाया गया था.
दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद नीति पर बने कार्यक्रम में इसे शामिल किया गया था. कार्यक्रम का नाम ‘बोरेन एन बांटूस’ था :बोअर्स और बांटूस का जिक्र दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के दौर में श्वेत और अश्वेत लोगों के लिए किया जाता था:.यह स्पष्ट नहीं है कि साक्षात्कार किसने लिया और इसके लिए जाने की सही तारीख अभी उपलब्ध नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version