आरोप से भड़के गडकरी कहा, माफी मांगे केजरीवाल या कानूनी कार्रवाई के लिए रहें तैयार
नयी दिल्ली : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने खिलाफ आरोप लगाने और उनका नाम भारत के सबसे भ्रष्ट की सूची में शामिल करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक कानूनी नोटिस भेज दिया. गडकरी के वकील के जरिये भेजे गए नोटिस में केजरीवाल से कहा गया है कि वह […]
नयी दिल्ली : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने खिलाफ आरोप लगाने और उनका नाम भारत के सबसे भ्रष्ट की सूची में शामिल करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक कानूनी नोटिस भेज दिया. गडकरी के वकील के जरिये भेजे गए नोटिस में केजरीवाल से कहा गया है कि वह अपना बयान तीन दिन के भीतर वापस लें और ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नोटिस में कहा गया है कि केजरीवाल अपनी मानहानिकारक एवं दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी पर सभी समाचार चैनलों के समक्ष सार्वजनिक तौर पर और प्रकाशित करवा कर खेद जताये. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी जिसमें आपराधिक मानहानि का मामला भी शामिल है.