प्रधानमंत्री कार्यालय ने दाना मांझी मामले में मांगी रिपोर्ट
भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आदिवासी दाना मांझी के बारे में ओडिशा सरकार से पूरा ब्योरा मांगा है. कालाहांडी में मांझी अपनी पत्नी का शव अपने कंधों पर ले गये थे.बीजू जनता दल (बीजद) के प्रवक्ता प्रताप केशारी देब ने आज कहा, ‘‘यह पत्र कल मिला. उन्होंने :पीएमओ: उन परिस्थितियों समेत पूरा ब्योरा मांगा है […]
भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने आदिवासी दाना मांझी के बारे में ओडिशा सरकार से पूरा ब्योरा मांगा है. कालाहांडी में मांझी अपनी पत्नी का शव अपने कंधों पर ले गये थे.बीजू जनता दल (बीजद) के प्रवक्ता प्रताप केशारी देब ने आज कहा, ‘‘यह पत्र कल मिला. उन्होंने :पीएमओ: उन परिस्थितियों समेत पूरा ब्योरा मांगा है जिसमें यह आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी का शव मीलों तक कंधे पर ले गये.
‘ कालाहांडी जिले के भवानीपटना की इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं छिपाएगी.देब ने कहा, ‘‘कालाहांडी के जिलाधिकारी ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से इस घटना की जांच करायी है और सरकार शीघ्र ही अपने निष्कर्षों से पीएमओ को अवगत कराएगी. ‘ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महसूस करती है कि ओडिशा में इस प्रकार की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए.