नक्सल प्रभावित राज्यों में माओवादी घटनाओं में 54 प्रतिशत तक कमी आयी है : राजनाथ सिंह

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश में माओवादी हिंसा में 54 प्रतिशत तक की कमी आयी है और उनकी सरकार नक्सलवाद, उग्रवाद तथा आतंकवाद का खात्मा करने की इच्छा रखती है.यहां पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘विकसित समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और मेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 9:38 AM

हैदराबाद: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश में माओवादी हिंसा में 54 प्रतिशत तक की कमी आयी है और उनकी सरकार नक्सलवाद, उग्रवाद तथा आतंकवाद का खात्मा करने की इच्छा रखती है.यहां पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘विकसित समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और मेरी इच्छा देश में नक्सलवाद, उग्रवाद और आतंकवाद की घटनाओं का अंत देखने की है.” तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के विशेष नक्सल-विरोधी अभियान पुलिस ‘ग्रेहाउंड्स’ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र पर वह बातचीत कर रहे थे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान में माओवादियों का मनोबल सबसे निचले स्तर पर है और देश में वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली हिंसा में 54 प्रतिशत की कमी गायी है.‘ग्रेहाउंड्स’ सहित सभी सुरक्षा कर्मियों के साहस और वीरता कर प्रशंसा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को सुरक्षित और स्वतंत्र रखने की जिम्मेदारी इन्हीं पुरुषों और महिलाओं के कंधों पर है

Next Article

Exit mobile version