कश्मीर: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दी गयी मौजूदा हालात की जानकारी
नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर जाने के लिए गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सांसदों के लिए आज बातचीत के एक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें कश्मीर के मौजूदा हालात और उनके आगामी दौरे की रूपरेखा की जानकारी दी गयी. प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे में कश्मीर में अलग अलग वर्गों के लोगों से बातचीत करेगा. गृह मंत्री राजनाथ […]
नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर जाने के लिए गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सांसदों के लिए आज बातचीत के एक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें कश्मीर के मौजूदा हालात और उनके आगामी दौरे की रूपरेखा की जानकारी दी गयी. प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे में कश्मीर में अलग अलग वर्गों के लोगों से बातचीत करेगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और कुछ शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में प्रस्तुति दी.
बैठक में सांसदों को जम्मू-कश्मीर के मौजूदा जमीनी हालात, विभिन्न हितधारकों, लोगों और समूहों के रूख की जानकारी दी गयी. इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि राज्य में शांति बहाल करने के उद्देश्य को लेकर सभी सांसद एक सुर में बोलें और अलग -अलग वर्ग के लोगों से बात करते समय सांसदों के बीच आपसी सहमति हो. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अलगाववादियों सहित किसी से भी मिलने के लिए स्वतंत्र होंगे.