16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडी कांड : आत्मसमर्पण के बाद पूर्व आप नेता संदीप कुमार को अज्ञात जगह ले गयी दिल्ली पुलिस

नयीदिल्ली : दिल्ली सरकार से बरखास्त पूर्व मंत्री संदीप कुमार की मुश्किल और बढ़ गयी है क्योंकि कुछ दिन पहले सामने आयी एक आपत्तिजनक सीडी में उनके साथ जो महिला दिखाई दी है, उसने कुमार पर कथित तौर पर नशीला पेय पिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद पूर्व मंत्री ने आज यहां […]

नयीदिल्ली : दिल्ली सरकार से बरखास्त पूर्व मंत्री संदीप कुमार की मुश्किल और बढ़ गयी है क्योंकि कुछ दिन पहले सामने आयी एक आपत्तिजनक सीडी में उनके साथ जो महिला दिखाई दी है, उसने कुमार पर कथित तौर पर नशीला पेय पिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है जिसके बाद पूर्व मंत्री ने आज यहां डीसीपी कार्यालय में समर्पण कर दिया. संदीप कुमार पर धारा 376 व 328 एवं 67ए आइटी के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.बाद में पुलिस संंदीप कुमार को अज्ञात जगह पर ले गयी, जहां उनसे पूछताछ की जा सकती है.संदीप कुमार मामले पर आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा है कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने कहा है कि हम इस मामले में तथ्यों की जांच पड़ताल कर रहे हैं, उसके बाद ही इस मामले में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महिला ने आज सुल्तानपुरी थाने में कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया गया.महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कुमार के मंत्री बनने के बाद सीडी बनाई गयी.सूत्रों के मुताबिक महिला ने दावा किया कि वह राशनकार्ड बनवाने में मदद के लिए कुमार के पास गयी थी. उससे मंत्री के दफ्तरमें इंतजार करने को कहा गया और फिर कोल्ड ड्रिंक पीने को दी गयी जिसमें कथित तौर पर नशीला पदार्थ मिलाया गया था.

सूत्रों के अनुसार जब महिला होश में नहीं थी तो कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. महिला ने दावा किया कि उसे सीडी बनने की बात नहीं पता थी.उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त संजय सिंह ने पीड़िता का बयान दर्जकियेजाने की बात कही है. पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

इस बीच संदीप कुमार आज पुलिस उपायुक्त (बाहरी) के दफ्तर समर्पण करने के लिए पहुंचे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि अगर आरोप सच साबित होते हैं तो कुमार को कड़ी सजा दी जानी चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘अगर महिला के आरोप सही हैं तो बहुत गंभीर बात है. संदीप को कड़ी सेकड़ी सजा दी जानी चाहिए.’ इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आज दिन में संदीप कुमार को पार्टी से निलंबित कर दिया था. कुछ दिन पहले सीडी सामने आने के बाद उन्हें दिल्ली सरकार के मंत्री पद से हटाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें