कांग्रेस ने मोदी को आर्थिक हालात पर श्वेत पत्र लाने की चुनौती दी

नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज प्रधानमंत्री को वस्तुत: चुनौती देते हुए कहा कि सरकार को देश के आर्थिक हालात पर श्वेत पत्र लाना चाहिए जिसके बारे में नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से पहले सोचा था. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य चिदंबरम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 7:55 PM

नयी दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज प्रधानमंत्री को वस्तुत: चुनौती देते हुए कहा कि सरकार को देश के आर्थिक हालात पर श्वेत पत्र लाना चाहिए जिसके बारे में नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से पहले सोचा था. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार को 2014-15 के आर्थिक सर्वेक्षण को वापस लेने से पहले श्वेत पत्र प्रकाशित करना चाहिए.

” उन्होंने कहा, ‘‘आरबीआई की 2014-15 की वार्षिक रिपोर्ट और सीएसओ रिपोर्ट को भी वापस लेना चाहिए।” चिदंबरम का यह बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह अपनी सरकार की ओर से पहला बजट पेश करने से पहले श्वेत पत्र लाना चाहते थे लेकिन राष्ट्रीय हित में उन्होंने ऐसा नहीं किया.
मोदी ने सीएनएन न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पहला बजट पेश करने से पहले मुझे देश के आर्थिक हालात पर संसद में श्वेत पत्र लाना चाहिए था। यह विचार मेरे दिमाग में आया था।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री के दावे को खारिज करते हुए कल कहा कि मोदी एक ऐसे साक्षात्कार में शामिल हुए जिसके सवाल और जवाब ‘पीएमओ द्वारा तैयार किए गए’ लगते हैं.

Next Article

Exit mobile version