अकाली, आप समर्थकों के बीच संघर्ष, 10 घायल

मालौत (पंजाब) : संगरुर के सांसद भगवंत मान द्वारा आज यहां संबोधित रैली में आप और अकाली दल समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हुए. पुलिस ने बताया कि संघर्ष उस समय हुआ जब कुछ युवा अकाली कार्यकर्ताओं ने भगवंत मान द्वारा शिअद के वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2016 10:28 PM

मालौत (पंजाब) : संगरुर के सांसद भगवंत मान द्वारा आज यहां संबोधित रैली में आप और अकाली दल समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हुए. पुलिस ने बताया कि संघर्ष उस समय हुआ जब कुछ युवा अकाली कार्यकर्ताओं ने भगवंत मान द्वारा शिअद के वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया की कथित तौर पर आलोचना करने पर आपत्ति की. संघर्ष कुछ मिनटों तक चलता रहा। उस दौरान प्रतिद्वंद्वी पार्टी के समर्थकों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकीं.

उन्होंने दावा किया कि एक अकाली कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि भगवंत मान हरसिमरत और मजीठिया के बारे में गलत बातें कर रह थे और कुछ कार्यकर्ताओं ने इसपर आपत्ति जताई. उसने दावा किया कि ये आप समर्थक थे जिन्होंने अकाली समर्थकों के साथ झगडा किया. आप कार्यकर्ताओं ने हालांकि दावा किया कि अकाली समर्थकों का उनके साथ संघर्ष हुआ.
आप कार्यकर्ताओं ने बाद में अकाली विरोधी नारे लगाए और रैली बाधित किए जाने के विरोध में मालौत-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। मालौत अनाजमंडी में भी पथराव की घटना का समाचार मिला है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हालांकि, किसी भी पक्ष ने अब तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है.’
इस बीच, मालौत में आप की रैली बाधित किए जाने की निंदा करते हुए आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता जरनैल सिंह ने चंडीगढ में संवाददाताओं से कहा कि जनता के बीच आप के बढते समर्थन ने विपक्षी पार्टियों को हताश कर दिया है और आप कार्यकर्ताओं में डर पैदा करने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं, जिनमें इस तरह के हथकंडों का माकूल जवाब देने का पर्याप्त साहस है.

Next Article

Exit mobile version