नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता व टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल के बयान नाराजगी जताते हुए आज कहा है कि केजरीवाल दो दिनों के अंदर अपना आरोप सिद्ध करें, अगर आरोप साबित हो गया, तो वे राजनीति छोड देंगे, अगर आरोप गलत साबित हुआ तो केजरीवाल पद छोडें.
गौरतलब है कि कल अरविंद केजरीवाल ने देश के भ्रष्ट नेताओं की लिस्ट जारी की थी और लोगों से यह अपील की थी कि इन नेताओं को संसद न पहुंचने दें. भ्रष्ट नेताओं के लिस्ट में उन्होंने कपिल सिब्बल का नाम भी शामिल कर रखा था.