दिल्ली शिफ्ट हुए केजरीवाल, सुरक्षा वापस लेगी उत्तर पदेश सरकार
गाजियाबाद:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कौशांबी से नई दिल्ली शिफ्ट हो गए और उत्तरप्रदेश पुलिस उनसे ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा वापस ले सकती है.वर्तमान में केजरीवाल की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे 30 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. हालांकि वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी ने सुरक्षा लेने से इंकार किया […]
गाजियाबाद:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कौशांबी से नई दिल्ली शिफ्ट हो गए और उत्तरप्रदेश पुलिस उनसे ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा वापस ले सकती है.वर्तमान में केजरीवाल की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे 30 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं.
हालांकि वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी ने सुरक्षा लेने से इंकार किया है. इसके अलावा गाजियाबाद में कहीं भी आने-जाने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पुलिस के दो वाहन तैनात रहते हैं. केजरीवाल अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के कौशांबी इलाके के गिरनार अपार्टमेंट में रहते हैं और आज वह दिल्ली के तिलक लेन में शिफ्ट हो गए.