नयी दिल्लीः कट्टर सोच नहीं युवा जोश कांग्रेस के इस नये विज्ञापन में नजर आ रही है कांग्रेस की युवा कार्यकर्ता हसीबा अमीन पर सोशल मीडिया पर कई तरह के आरोप लगाये जा रहे है जिसमें उनपर घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया जा रहा है. भारतीय जनाता पार्टी का कहना है कि हसीबा पर गोवा में टंकी घोटाला का आरोप है इस पूरे मामले में उनपर जांच चल रही है. एनएसयूआई ने इसे दुष्प्रचार बताया है. हसीबा अमीन ने सोशल मीडिया में उनके बारे में चल रही खबरों को सिरे से खारिज किया है.
हसीबा के खिलाफ इस मुहिम पर शनिवार को एनएसयूआई ने प्रेस रिलीज जारी कर सफाई दी है. जिस तरह दुष्प्रचार किया जा रहा है वह युवाओं और महिलाओं का अपमान है. हसीबा अमीन एक गैर-राजनीतिक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं और एनएसयूआई से जुड़ी हुई हैं.एनएसयूआई के मुताबिक हसीबा 2012 में गोवा में एनएसयूआई की अध्यक्ष चुनी गई थीं.
तब से संगठन में उनका काम बेहतरीन रहा है. एनएसयूआई को गर्व है कि हसीबा ऐसे विज्ञापन में दिखीं जिसमें राजनीति में युवाओं की अहमियत बताई गई है. एनएसयूआई ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने विज्ञापन का जवाब हसीबा पर निजी हमले और उनकी छवि खराब करने की कोशिश करके दिया है.एनएसयूआई के मुताबिक, ‘हसीबा अमीन के खिलाफ कभी भी कोई आपराधिक मामला या आरोप नहीं लगा है, एनएसयूआई चुनौती देता है कि वह अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करे, जिससे ये साबित हो कि हसीबा किसी घोटाले में जुड़ी हुई हैं या फिर वह कभी जेल गई हैं.’