सेक्स कांड में फंसे पूर्व ‘‘आप”” नेता का बचाव कर फंसे आशुतोष, शिकायत दर्ज
नयी दिल्ली : बलात्कार के आरोपी आप मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त किए जाने के बाद उनके बचाव में लिखे गए ब्लॉग के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आप नेता आशुतोष के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में पुलिस से मांग की गयी […]
नयी दिल्ली : बलात्कार के आरोपी आप मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त किए जाने के बाद उनके बचाव में लिखे गए ब्लॉग के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आप नेता आशुतोष के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में पुलिस से मांग की गयी है कि वह आशुतोष को ‘‘मानसिक जांच’ के लिए भेजे और संबंधित कानून के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज करे.
शिकायतकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता और पूर्व पत्रकार सुबोध जैन ने कहा कि संदीप कुमार के बचाव में आशुतोष का बयान की यह उनके ‘‘व्यक्तिगत जीवन’ का मामला है, उनकी ‘‘विकृत मानसिकता’ का संकेत है. जैन ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘अब जब उनकी पार्टी के नेता का व्याभिचार सामने आ गया है तो आशुतोष का निजी जीवन वाला तर्क तथा महात्मा गांधी के चरित्र पर उनकी टिप्पणी नेता के विकृत मानसिकता का परिचायक है.’ उन्होंने यह भी कहा है कि आशुतोष के निचले स्तर के तर्को से उन्हें तथा देश विदेश में बड़ी संख्या में लोगों को ‘‘बहुत दुख’ पहुंचा है.
* आशुतोष को राष्ट्रीय महिला आयोग का सम्मन
Recd notice fm NCW.Is any freedom of expression?Is india turning into a fascist state? pic.twitter.com/WBVkBk5EL5
— ashutosh (@ashutosh83B) September 5, 2016
इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आशुतोष को इस मामले में सम्मन भेजा है और आयोग में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है. इधर महिला आयोग की अध्यक्ष पर भी आशुतोष ने बड़ा हमला बोला और उन्हें भाजपा कार्यकर्ता बता दिया.
* आशुतोष के खिलाफ कांग्रेस और भाजपा का विरोध मार्च
आप से बर्खास्त दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के बचाव में ट्वीट करने वाले आप नेता आशुतोष की परेशानी बढ़ गयी है. बलात्कार मामले में पुलिस गिरफ्त में भेजे गये संदीप कुमार का आशुतोष ने बचाव करते हुए महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरु के खिलाफ लिख दिया. इस बात को लेकर कांग्रेस पार्टी और भाजपा की महिला मोर्चा ने विरोध मार्च निकाला. दोनों ही पार्टियों ने आशुतोष और आम आदमी पार्टी का जमकर विरोध किया और माफी मांगने की मांग की.
* आशुतोष ने संदीप के बचाव में क्या लिखा
ज्ञात हो आशुतोष ने एक ब्लॉग में महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरु के महिलाओं के साथ संबंधों का जिक्र कर संदीप कुमार को बचाने का प्रयास किया था. कुमार एक ‘‘विवादास्पद’ सीडी में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं.