श्रीनगर से हटाया गया कर्फ्यू, मृतक संख्या बढकर हुई 72

श्रीनगर : हालात में सुधार के बाद पूरे श्रीनगर शहर से आज कर्फ्यू हटा दिया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो जाने से सुरक्षा बलों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में मरने वालों की संख्या बढकर 72 हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के सोपोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 12:55 PM

श्रीनगर : हालात में सुधार के बाद पूरे श्रीनगर शहर से आज कर्फ्यू हटा दिया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो जाने से सुरक्षा बलों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में मरने वालों की संख्या बढकर 72 हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में रविवार को सुरक्षा बलों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष के दौरान घायल हुए मुसैब नागू की यहां कल रात एक अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही मौजूदा अशांति के दौरान मरने वालों की संख्या बढकर 72 हो गई है और 10,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने दो दिनों के बाद शहर के सात पुलिस थाना इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया, अलगाववादियों की ओर से आहूत हडताल के कारण सामान्य गतिविधियां निलंबित रहीं.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूरे श्रीनगर शहर से कर्फ्यू हटा लिया गया है और इसलिए कश्मीर के किसी भी इलाके में आज कर्फ्यू लागू नहीं है. उन्होंने बताया कि हालात में सुधार के बाद कर्फ्यू हटाया गया है लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी घाटी में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लागू रहेगा. दुकान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंप आज भी दिन में बंद रहे. अलागवादियों ने सप्ताह के कुछ दिनों के लिए हडताल में ढील की घोषणा की है जिसके तहत वे शाम में खुलेंगे. स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहे.

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कार्यालयों और बैंकों में कर्मचारियों की उपस्थिति में पिछले कुछ दिनों की तुलना में सुधार देखने को मिला. सार्वजनिक वाहन अब भी सडकों से नदारद रहे. अलगाववादियों ने आठ सितंबर तक बंद जारी रखने का फैसला किया है. उन्होंने साप्ताहिक प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत उन्होंने आज महिलाओं के शांतिपूर्ण प्रदर्शन आहूत किए हैं और आज शाम छह बजे से हडताल में 12 घंटे की ढील देने की घोषणा की गई है.

Next Article

Exit mobile version