नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा से लौटे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर की स्थिति से अवगत कराया. दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक चली इस बैठक में गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य की जमीनी स्थिति के बारे में जानकारी दी. यह जानकारी चार और पांच सितंबर के लिए श्रीनगर एवं जम्मू गए सर्वदलीय शिष्टमंडल की ओर से किए गए आकलन पर आधारित थी. दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अब मोदी सरकार हुर्रियत कान्फ्रेंस व अन्य धड़ों के अलगाववादी नेताओं पर नकेल कसेगी. इसके तहत उनके विदेश दौरे, सुरक्षा व स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चों की सरकार समीक्षा करेगी. पीएम से मुलाकात के बाद राजनाथ ने मुसलिम समुदाय के प्रमुख लोगों से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की और उसके कुछ समय बाद उनके घर सरकार के प्रमुख लोगों की कश्मीर मुद्दे पर उच्च स्तरीय बैठक शुरू हुई.
सूत्रों का कहना है कि अलगाववादियों को मिलने वाले हवाई टिकट, कश्मीर से बाहर जाने पर होटल व गाड़ियों की सुविधाएं वापस ली जा सकती है. अलगाववादियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को भी वापस लिये जाने की मांग उठी है, हालांकि इस पर फैसला जम्मू कश्मीर सरकार को लेना है. उनके खर्च का 90 प्रतिशत केंद्र उठाता है और मात्र दस प्रतिशत जम्मू कश्मीर सरकार को वहन करना हाेता है. अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा में 900 के करीब सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. एक खबर के मुताबिक अलगावादियों पर पिछले पांच साल में जम्मू कश्मीर सरकार ने 506 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. उनको होटलों में ठहराने पर ही 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
Why talk to Hurriyat people, ppl who raise "Pak Zindabad" slogans?: Member of Muslim Clerics delegation who met HM pic.twitter.com/WRlWAlRLl1
— ANI (@ANI) September 6, 2016
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री आवास पर मोदी से मुलाकात करने के बाद ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को सर्वदलीय शिष्टमंडल की जम्मू-कश्मीर यात्रा के बारे में जानकारी दी और उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया.’ प्रधानमंत्री वियतनाम और चीन की यात्रा के बाद कल रात राजधानी लौटे हैं. गृहमंत्री भी जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने के बाद कल शाम ही वापस आए हैं. सूत्रों ने कहा कि सर्वदलीय शिष्टमंडल के सदस्य अपने इस दौरे के दौरान निकाले गए निष्कर्षों पर चर्चा के लिए कल यहां बैठक कर सकते हैं और जम्मू-कश्मीर के लिए भविष्य की योजनाएं तय कर सकते हैं.
कश्मीर में तनाव को समाप्त करने की कोशिश करने वाले सर्वदलीय शिष्टमंडल ने बिना किसी खास उपलब्धि के कल अपने इस दौरे को पूरा कर लिया था.
श्रीनगर में कुछ सांसदों ने हुर्रियत नेताओं के दरवाजे खटखटाए थे लेकिन उन्होंने इन सांसदों से मिलने से मना कर दिया था. हुर्रियत नेताओं के इस इनकार पर नाखुशी जाहिर करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तब कहा था कि उनका व्यवहार ‘‘जम्हूरियत (लोकतंत्र), इंसानियत और यहां तक कि कश्मीरियत (कश्मीरी मूल्यों)’ के खिलाफ है.’
राजनाथ के घर उच्च स्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुसलिम समुदाय के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद शाम में गृहमंत्री के आवास पर कश्मीर मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक शुरू हुई. इस बैठक में वित्तमंत्री अरुण जेटली,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह,पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, गृह सचिव राजीव महर्षि आदि शामिल हैं.