17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्‍ना बोले, केजरीवाल से सारी उम्‍मीदें खत्‍म

नयी दिल्‍ली : समाजसेवी अन्‍ना हजारे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तीन मंत्रियों के एक के बाद एक मामले में फंसने से काफी दुखी हैं. अन्‍ना ने कहा, केजरीवाल से मैंने जो भी उम्‍मीदें की थी अब वो खत्‍म हो गयी हैं. सेक्स स्‍कैंडल में फंसे दिल्‍ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के बारे […]

नयी दिल्‍ली : समाजसेवी अन्‍ना हजारे दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तीन मंत्रियों के एक के बाद एक मामले में फंसने से काफी दुखी हैं. अन्‍ना ने कहा, केजरीवाल से मैंने जो भी उम्‍मीदें की थी अब वो खत्‍म हो गयी हैं. सेक्स स्‍कैंडल में फंसे दिल्‍ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के बारे में अन्‍ना ने कहा, मैंने केजरीवाल को पहले ही आगाह किया था, लेकिन उन्‍होंने मेरी एक न सुनी.

अन्‍ना ने कहा, यह दुर्भाग्‍य की बात है कि केजरीवाल के 6 में से 3 मंत्रियों के घर जाने की नौबत आ गयी है. उन्‍होंने कहा, यह देखकर काफी खराब लगता है कि केजरीवाल जिसने मेरे साथ आंलोदन में भाग लिया था और ग्राम स्‍वराज पर किताब लिखी थी, लेकिन अब जब उनके अपने नेता और कार्यकर्ता गंभीर मामलों पर जेल जा रहे हैं और कई अन्‍य मामलों में संलिप्‍त हैं, क्‍या हम इसे ग्राम स्‍वराज कहेंगे. यह सब देखकर मैं काफी दुखी हूं. मैं जिस उम्‍मीद के साथ केजरीवाल को देखता था, वह अब खत्‍म हो गया है.

गौरतलब हो कि केजरीवाल के पूर्व मंत्री संदीप कुमार पर एक महिला ने बलात्‍कार का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके बाद दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें शनिवार को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्‍होंने तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

अन्‍ना ने कहा, मैंने केजरीवाल को पार्टी गठन के बाद सलाह दिया था कि वो पूरी दुनिया में घुमे और रैलियां करें. लेकिन यह कतई सुनिश्चत नहीं कर सकते कि आपके साथ जो भी कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं उनका चरित्र कैसा है. अन्‍ना ने कहा, उस समय केजरीवाल के सामने इसका कोई जवाब नहीं था.

केजरीवाल मेरे साथ कई अभियान में साथ रहे, मुझे उनसे कई उम्‍मीदें थीं, मुझे उम्‍मीद थी कि भारतीय राजनीति में केजरीवाल एक उदाहरण पेश करेंगे. लेकिन यह देखबर काफी दुख होता है कि उनके साथ जुड़े लोग क्‍या कर रहे हैं. अब मेरी सारी उम्‍मीदें केजरीवाल और उनकी टीम से उठ गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें