कावेरी जल विवाद : सिद्धरमैया ने कहा राज्य सरकार योजना के मुताबिक किसानों को पानी जारी रखेगी
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में कर्नाटक भारी कठिनाइयों के बावजूद तमिलनाडु को पानी जारी करेगा .उन्होंने कहा कि सरकार न्यायलय के आदेश पर पुनर्विचार को लेकर याचिका दायर करेगी. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए दस दिन […]
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में कर्नाटक भारी कठिनाइयों के बावजूद तमिलनाडु को पानी जारी करेगा .उन्होंने कहा कि सरकार न्यायलय के आदेश पर पुनर्विचार को लेकर याचिका दायर करेगी.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए दस दिन तक प्रतिदिन कावेरी नदी का 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने का आदेश देने के बाद आज दूसरे दिन भी दोनों राज्य की सीमाओं पर तनाव बढ़ गया था.कर्नाटक में दोनों राज्य को जोड़ने वाले हाइवे पर आज भी किसान विरोध जताने के लिए निकले हैं और सीमाई इलाके में सैकड़ों वाहन फंसे हैं.
इस मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. जबकि तमिलनाडु सुरक्षा कारणों से अपने वाहनों को कर्नाटक की सीमा में प्रवेश करने से रोक रहा है. बैठक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और सुपरवाइजरी समिति में अपील करेगी,सिद्धरमैया ने कहा राज्य सरकार योजना के मुताबिक किसानों को पानी जारी रखेगी.