तिरुवनंतपुरम: भाजपा कार्यालय पर फेंका गया बम
तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित भाजपा कार्यालय पर आज एक देसी बम फेंका गया. लगभग आधी रात को हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त एस स्परजन कुमार ने बताया कि इस घटना में मुख्य प्रवेश द्वार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. जिस समय बम फेंका […]
तिरुवनंतपुरम : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित भाजपा कार्यालय पर आज एक देसी बम फेंका गया. लगभग आधी रात को हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त एस स्परजन कुमार ने बताया कि इस घटना में मुख्य प्रवेश द्वार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. जिस समय बम फेंका गया, उस समय इमारत के सबसे उपरी मंजिल पर भाजपा के तीन-चार कार्यकर्ता मौजूद थे. बहरहाल, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
भाजपा सूत्रों ने बताया कि भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन के कार्यालय से जाने के करीब 45 मिनट बाद देसी बम विस्फोट हुआ. सूत्रों ने बताया कि घटना के विरोध में भाजपा आज 10 बजे सचिवालय तक एक मार्च निकाल रही है. यह घटना पार्टी के नए कार्यालय में हुई.