जम्मू-कश्मीर: हंदवाडा में सेना के काफिले पर हमला, तीन जवान घायल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आज सेना केकाफिलेको निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया जिसमें तीन जवान जख्‍मी हो गए हैं. सेना के अधिकारिक सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी कि काफिले पर हमला उस समय किया जब जवान गश्त से लौट रहे थे. इस दौरान क्रलगुंड में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 9:19 AM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में आज सेना केकाफिलेको निशाना बनाकर आतंकियों ने हमला किया जिसमें तीन जवान जख्‍मी हो गए हैं. सेना के अधिकारिक सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी दी कि काफिले पर हमला उस समय किया जब जवान गश्त से लौट रहे थे. इस दौरान क्रलगुंड में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया जिसमें तीन जवान घायल हो गए.

भारतीय जवानों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की, लेकिन वे वहां से भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा र‍हा है. घायल जवानों को घटना के बाद फौरन इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय ठिकानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसका भारतीय जवानों ने भी जवाब दिया. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी करीब पांच घंटे तक चली.

Next Article

Exit mobile version