लाओस के लिए रवाना हुए PM MODI, पढें FB पर क्या लिखा

नयी दिल्ली : लाओस में आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके हैं. अपने इस दौरे के पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात कहा कि भारत दक्षिण एशियाई देशों के साथ भौतिक और डिजिटल सम्पर्क बढ़ाने और आधुनिकता का उपयोग आपसी फायदे के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 10:07 AM

नयी दिल्ली : लाओस में आसियान और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके हैं. अपने इस दौरे के पहले पीएम मोदी ने मंगलवार रात कहा कि भारत दक्षिण एशियाई देशों के साथ भौतिक और डिजिटल सम्पर्क बढ़ाने और आधुनिकता का उपयोग आपसी फायदे के लिए करने को उत्सुक‍ हैं. आज से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा से पहले अपने बयान में पीएम ने कहा, हमारी एक्ट ईस्ट नीति के संदर्भ में आसियान को महत्वपूर्ण साझेदार के रुप में देखा जाता है. यह हमारे उत्तरपूर्वी क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

पीएम मोदी 14वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन तथा 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज लाओस की राजधानी पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के एजेंडा में नौवहन सुरक्षा, आतंकवाद, आर्थिक एवं सामाजिक सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषय शामिल होंगे.

पीएम मोदी ने अपने फेसबुक वॉल में लिखा कि आसियान के साथ हमारी सामरिक साझेदारी काफी महत्वपूर्ण है. हमारे सुरक्षा हितों और क्षेत्र में पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक सुरक्षा चुनौतियों में इसकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन एशिया प्रशांत क्षेत्र के समक्ष चुनौतियों एवं अवसरों के बारे में चर्चा करने का उचित मंच है.




पीएम ने कहा कि दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत के संबंध ऐतिहासिक रहे हैं. हमारे जुड़ाव एवं पहल को एक शब्द से पिरोया जा सकता है और वह शब्द है कनेक्टिविटी. उन्होंने कहा कि हम अपनी भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी को आगे लेकर जाना चाहते हैं, लोगों के बीच वृहत सम्पर्क बढ़ाने के साथ अपने संस्थागत संबंधों को मजबूती प्रदान करना और एक दूसरे से जुड़ी आधुनिक दुनिया का लाभ हमारे अपने लोगों के साझे फायदे के लिए करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version