मोदी के मंत्री की मांग: कश्मीर में अलगाववादियों के साथ हो आतंकियों जैसा सलूक
नयी दिल्ली : कश्मीर में शांति बहाली की कोशिशों में अड़ंगा लगाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ मोदी सरकार एक्शन लेने का मन बना रही है. इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सभी सुविधाएं वापस लिए जाने के मुद्दे पर कहा है कि आतंकियों और अलगाववादियों को एक […]
नयी दिल्ली : कश्मीर में शांति बहाली की कोशिशों में अड़ंगा लगाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ मोदी सरकार एक्शन लेने का मन बना रही है. इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं की सभी सुविधाएं वापस लिए जाने के मुद्दे पर कहा है कि आतंकियों और अलगाववादियों को एक ही चश्मे से देखा जाना चाहिए, इतना ही नहीं उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
हंसराज अहीर ने निजी चैनल आज तक के साथ बातचीत के दौरान कहा कि ऑल पार्टी डेलीगेशन के कुछ नेताओं के साथ अलगाववादियों ने जैसा व्यवहार किया है उससे हमे ठेस पहुंचा है. उनका व्यवहार अच्छा नहीं था. उन्होंने कहा कि इन अलगाववादियों जो सुविधाएं दी जा रही हैं उसे छिन लिया जाना चाहिए. इनको दी जा रही सुविधा जैसे हवाई जहाज, होटल, सुरक्षा सब वापस ले ली जानी चाहिए.
अहीर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केंद्र की मोदी सरकार इस पर जल्दी फैसला लेगी. 125 करोड़ देशवासी अलगाववादी नेताओं की एक सुर में निंदा कर रहे हैं. अहीर इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अलगाववादियों के साथ आतंकवादियों जैसा सलूक किए जाने की भी पैरवी की. उन्होंने पूर्व गृह सचिव आरके सिंह की मांग को भी जायज करार दिया है जिसमें सिंह ने अलगाववादियों को जेल में डाले जाने की मांग की थी. अहीर ने कहा संविधान के दायरे में रहकर सरकार अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.