17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GSLV-F05 के प्रक्षेपण के लिए इसरो ने शुरू की 29 घंटे की उल्टी गिनती

चेन्नई : इसरो के अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट-3डीआर को ले जाने की खातिर तैयार जीएसएलवी-एफ05 के प्रक्षेपण के लिए 29 घंटे की उल्टी गिनती आज यहां 11 बज कर 30 मिनट पर शुरू हो गई. अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी. इससे पहले मिशन तैयारी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड ने उल्टी गिनती की […]

चेन्नई : इसरो के अत्याधुनिक मौसम उपग्रह इनसैट-3डीआर को ले जाने की खातिर तैयार जीएसएलवी-एफ05 के प्रक्षेपण के लिए 29 घंटे की उल्टी गिनती आज यहां 11 बज कर 30 मिनट पर शुरू हो गई. अंतरिक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी. इससे पहले मिशन तैयारी समीक्षा समिति और प्रक्षेपण प्राधिकार बोर्ड ने उल्टी गिनती की मंजूरी दी. इसरो ने बताया ‘सात सितंबर को साढे ग्यारह बजे जीएसएलवी-एफ05 आईएनएसएटी-3डीआर मिशन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई.’

अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि यहां से करीब 110 किमी दूर श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट स्थित दूसरे लॉन्च पैड से जीएसएलवी का प्रक्षेपण कल किया जाएगा. यह अपने साथ अत्याधुनिक मौसम उपग्रह ले कर जाएगा जो देश में मौसम संबंधी सेवाओं के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा. जीएसएलवी-एफ05 के प्रक्षेपण में स्वदेश में विकसित क्रायोजेनिक अपर स्टेज (सीयूएस) को भेजा जाएगा और यह जीएसएलवी की चौथी उड़ान होगी.

जानिए क्यों है जीएसएलवी-एफ05

जीएसएलवी-एफ05 इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह क्रायोजेनिक अपर स्टेज को ले जाते हुए जीएसएलवी की पहली संचालन उड़ान है. इससे पहले, इसी तरह के विन्यास के साथ जीएसएलवी की उड़ान के साथ जनवरी 2014 में डी5 को और अगस्त 2015 में डी6 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर क्रमश: जीएसएटी-14 और जीएसएटी-6 को लक्षित जीटीओज में पूरी सटीकता के साथ स्थापित किया गया था. अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने बताया कि भूस्थितर परिवर्तन कक्षा (जीटीओ) में पहुंचने के बाद 2,211 किग्रा वजन वाला सैटेलाइट इनसैट-3डीआर अपने प्रोपल्शन सिस्टम की मदद से अंतिम गंतव्य ‘भूसमकालिक’ (जियोसिन्क्रोनस) कक्षा में पहुंच जाएगा. यह 74 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर स्थापित होगा. आईएनएसएटी-3डीआर के लक्षित जीटीओ में पहुंचने के बाद सैटेलाइट के सौर पैनल तत्काल तैनात हो जाएंगे.

पूरी प्रक्रिया के प्रक्षेपण में 17 मिनट का समय लगेगा

कर्नाटक में हासन स्थित इसरो के प्रमुख नियंत्रण केंद्र के पास उपग्रह का नियंत्रण होगा और यह शुरुआती कक्षा संबंधी गतिविधियों को अंजाम देगा और इसे वृत्ताकार भूस्थिर कक्षा में ला देगा. समझा जाता है कि इस पूरी प्रक्रिया में प्रक्षेपण के बाद 17 मिनट का समय लगेगा. पूर्व में अत्याधुनिक मौसम उपग्रह आईएनएसएटी-3डी का प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना से 26 जुलाई 2013 को किया गया था. विभिन्न सेवाएं देने के साथ-साथ आईएनएसएटी-3डीआर तटरक्षक, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण , जहाजरानी एवं रक्षा सेवाओं सहित विभिन्न उपयोगकर्ताओं के लिए आईएनएसएटी-3डी द्वारा मुहैया कराई जाने वाली संचालनगत सेवाओं से संबद्ध हो जाएगा. आईएनएसएटी-3डीआर की मिशन अवधि 10 साल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें