VIDEO: ‘आप”” नेताओं ने कहा- केजरीवाल पर हमला प्री-प्लान था

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज विरोध का सामना करना पड़ा. उनका विरोध भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया. केजरीवाल पंजाब चुनावों की तैयारी के लिए गुरुवार की सुबह 7 बजे अमृतसर राजधानी पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पहुंचे, लेकिन वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 10:26 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज विरोध का सामना करना पड़ा. उनका विरोध भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया. केजरीवाल पंजाब चुनावों की तैयारी के लिए गुरुवार की सुबह 7 बजे अमृतसर राजधानी पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पहुंचे, लेकिन वहां का नजारा ही दूसरा था. उनके स्टेशन पर पहुंचते ही उन्हें भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं का समूह घेर लिया और उन्हें चूड़ियां दिखाई. स्टेशन पर उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई. दिल्ली में इस प्रदर्शन के बाद लुधियाना स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस पर जमकर हमला कर रहे हैं. घटना को लेकर दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मोदी जी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहे हैं? क्या आज सुबह की घटना उसका रिहर्सल थी? उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि क्या वजह है कि कल शाम से दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी और CM office द्वारा आगाह करने के बाद भी ये हुआ? दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में धक्का-मुक्की होती रही और वो मूकदर्शक बनी रही. चैनलों के कैमरे पहले से बुलाये गए थे. जाहिर है सब कुछ प्री-प्लान था….

आप नेता संजय सिंह ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मोदी जी की पुलिस ने पहले बीजेपी को बताया सुरक्षा नहीं दी जायेगी, फिर केजरीवाल पर हमला कराया, क्या मुख्‍यमंत्री के खिलाफ कोई बड़ी साजिश चल रही है? उन्होंने लिखा कि निहालचंद,बाबूलाल गौर,राघव जी जैसे नेताओं को निष्कासित करने के लिये कब प्रदर्शन करेगी बीजेपी महिला इकाई?

पार्टी नेता कुमार वि श्‍वास ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दिल्ली चुनाव से पहले के सारे दृश्य फिर से मौजूद हैं,परिणाम भी वैसा ही होगा…. वहीं आप सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि मोदी सरकार बौखला गई है. वह समझ चुकी है कि पंजाब में उसे हारने से कोई नहीं बचा सकता इसलिए वह ऐसे उलटे-सीधे काम करवा रही है….

Next Article

Exit mobile version