बादलों का खूंटा उखाड़ने पंजाब में आ गया केजरीवाल
चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया से रु-ब-रु हुए. अपने मीडिया ब्रीफ में उन्होंने डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जोरदार प्रहार किया. केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि सुखबीर बादल के पास हमारे खिलाफ 63 फर्जी सीडी मौजूद है, वे रोज 2-3 […]
चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया से रु-ब-रु हुए. अपने मीडिया ब्रीफ में उन्होंने डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जोरदार प्रहार किया. केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि सुखबीर बादल के पास हमारे खिलाफ 63 फर्जी सीडी मौजूद है, वे रोज 2-3 जारी करेंगे. पंजाब की जनता सयानी है और वह इसपर यकीन नहीं करेगी. अपने ऊपर हुए हमलों के संबंध में केजरीवाल ने कहा कि ऐसे हमले हमपर होते रहेंगे. सच्चाई की राह पर चलने वालों को लोग परेशान करते हैं और उनपर लगातार हमले होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि अब मैं यहीं खूंटा गाड़कर बैठूंगा.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव इस बार चुनाव नहीं क्रांति होगा.
आपको बता दें कि आज पंजाब आने के क्रम में अरविंद केजरीवाल का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और लुधियाना के रेलवे स्टेशन पर जोरदार विरोध हुआ. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल केा चूडि़यां दिखाई, वहीं लुधियाना में भाजपा, अकाली दल और कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया.