नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि वह अविलंब राजधानी, शताब्दी और दुरंतो रेलगाड़ियों के किराये में वृद्धि को वापस ले. गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वृद्धि को ‘लूट’ करार दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके विकास के एजेंडे में आम आदमी को लूटा जाता है और उद्योगपतियों को राहत दी जाती है. राहुल ने ट्वीट किया था ‘ रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़े ना बढ़े लेकिन मोदीजी ने रेल किराये को फास्ट ट्रैक पर रखा है.
त्योहारी मौसम में रेल किराया वृद्धि को कांग्रेस ने बताया ‘लूट’, अविलंब वापस लेने की मांग
नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि वह अविलंब राजधानी, शताब्दी और दुरंतो रेलगाड़ियों के किराये में वृद्धि को वापस ले. गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वृद्धि को ‘लूट’ करार दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके […]
राहुल के ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह मांग की कि सरकार अविलंब रेल किराया में वृद्धि को वापस ले. उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में यह जनता को दिया गया गंभीर शॉक है. उन्होंने इसे त्योहारी में दिया गया बदसूरत तोहफा करार दिया.
गौरतलब है कि नौ सितंबर से राजधानी, शताब्दी और दुरंतो रेलगाड़ियों में यात्रा 50 प्रतिशत से महंगी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement