प्रीति राठी एसिड अटैक केस में दोषी अंकुर पंवार को मृत्युदंड
मुंबई : प्रीति राठी एसिड अटैक मामले में दोषी अंकुर पंवार को मुंबई की सेशन कोर्ट ने मौत की सजा सुनायी है. दिल्ली की रहने वाली प्रीति पर अंकुर पंवार ने तेजाब फेंका था. इसके बाद प्रीति की मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है कि प्रीति के अच्छी करियर की वजह से अंकुर […]
मुंबई : प्रीति राठी एसिड अटैक मामले में दोषी अंकुर पंवार को मुंबई की सेशन कोर्ट ने मौत की सजा सुनायी है. दिल्ली की रहने वाली प्रीति पर अंकुर पंवार ने तेजाब फेंका था. इसके बाद प्रीति की मौत हो गयी थी. बताया जा रहा है कि प्रीति के अच्छी करियर की वजह से अंकुर पंवार जलन का शिकार था. इसलिए उसने तेजाब फेंक दिया. तेजाब की वजह से प्रीति के कई महत्वपूर्ण अंग बेकार हो गये थे और काम करना बंद कर दिया था.
Preeti Rathi acid attack/murder case: Mumbai Sessions Court gives death sentence to convict Ankur Panwar
— ANI (@ANI) September 8, 2016
प्रीति मुंबई नौकरीज्वाइन करने आयी थीं. इस दौरान बांद्रा टर्मिनल पर जैसे ही प्रीति उतरी, अंकुर पंवार ने एसिड फेक दिया. प्रीति के पिता अमर सिंह राठी कैंसर के मरीज है. उन्होंने न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है. उधर दोषी अंकुर पंवार की मां ने कहा कि मेरे बेटे को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. मामले की सीबीआई से जांच करवानी चाहिए.