इस साल पूंजीगत निवेश बढ़ाकर ढाई अरब डालर करेगी फेसबुक
नयी दिल्ली: फेसबुक इस साल पूंजीगत निवेश 80 प्रतिशत तक बढ़ाकर ढाई अरब डालर तक पहुंचा सकती है. सोशल नेटवर्किंग कंपनी और पांच अरब लोगों को आनलाइन प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए ढांचागत विकास करेगी.अमेरिका स्थित कंपनी इस सप्ताह अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरी कर रही है और उसे इस साल पूंजीगत निवेश ढाई […]
नयी दिल्ली: फेसबुक इस साल पूंजीगत निवेश 80 प्रतिशत तक बढ़ाकर ढाई अरब डालर तक पहुंचा सकती है. सोशल नेटवर्किंग कंपनी और पांच अरब लोगों को आनलाइन प्लेटफार्म से जोड़ने के लिए ढांचागत विकास करेगी.अमेरिका स्थित कंपनी इस सप्ताह अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरी कर रही है और उसे इस साल पूंजीगत निवेश ढाई अरब डालर पहुंचने की उम्मीद है. पिछले साल कंपनी ने 1.37 अरब डालर का निवेश किया था.
फेसबुक के मुख्य वित्तीय अधिकारी डेविड एबर्समैन ने पिछले सप्ताह कहा, ‘‘ हमें 2014 में पूंजी निवेश बढ़कर दो से ढाई अरब डालर के दायरे में रहने की उम्मीद है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल दर साल वृद्धि में हमारे मेनलो पार्क मुख्यालय के विस्तार का अहम योगदान होगा.’’