सूरत के कार्यक्रम में जोरदार हंगामा, 4 मिनट ही बोल पाए अमित शाह

सूरत: गुजरात के सूरत में बीती रात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ और वहां हार्दिक पटेल के समर्थन में नारे लगाए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे पाटीदारों ने इतना हंगामा किया कि अमित शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 8:35 AM

सूरत: गुजरात के सूरत में बीती रात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ और वहां हार्दिक पटेल के समर्थन में नारे लगाए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे पाटीदारों ने इतना हंगामा किया कि अमित शाह सिर्फ 4 मिनट ही बोल पाए.

भाजपा ने पटेल नेताओं के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन हार्दिक पटेल के समर्थकों ने भाजपा को साफ कर दिया कि वो भाजपा के भुलावे में आने वाले नहीं हैं.

दरअसल सूरत में कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा और आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे पाटीदारों के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए था. कार्यक्रम में खुद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शिरकत करने दिल्ली से सूरत पहुंचे थे लेकिन अपने ही राज्य गुजरात में अमित शाह पूरा भाषण नहीं हो पाया.

खबर है कि पाटीदार समुदाय के लोग अपने नेता और विधायक नलिन कोटडिया की गिरफ्तारी से नाराज थे. इन्होंने अपने नेता हार्दिक पटेल के समर्थन में नारे लगाते हुए कार्यक्रम में इतना हंगामा मचाया कि अमित शाह को सिर्फ 4 मिनट में अपना भाषण समाप्त करना पड़ा.

हंगामा कर रहे लोगों ने पूरे पंडाल में जमकर तोड़फोड़ की. पाटीदारों के लिए लगाई कुर्सियां ही राजनीति हथियार के रुप में दिखाई देने लगी. हंगामा इतना जोरदार था कि सभी कुर्सियां कार्यक्रम स्थल में टूटी पाई गयी इतना ही नहीं भाजपा नेताओं को पंडाल छोड़कर भागना पड़ा.

आपको बता दें कि गुजरात में हार्दिक पटेल पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं. आंदोलन के दौरान हिंसा भी हुई जिसके बाद नेता हार्दिक पटे को गिरफ्तार किया गया. उन्हें देशद्रोह के आरोप में जेल में डाल दिया गया. फिलहाल वे जमानत पर हैं और उन्हें गुजरात से बाहर रहने का आदेश कोर्ट ने सुनाया है. पाटीदारों की नाराजगी भाजपा की हार का कारण बन सकती है. सूबे में अगले साल चुनाव होने हैं.

Next Article

Exit mobile version