मुंबई: नौसेना की परीक्षा के दौरान भगदड़, कई घायल

मुंबई: आज यहां नौसेना की परीक्षा के दौरान भगदड़ मचने की खबर है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इस संबंध में नेवी भर्ती परीक्षा में आए छात्रों ने आरोप लगाया है कि भीड़ को देखते हुए कट ऑफ 50 से 60 फीसदी कर दिया गया और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 9:33 AM

मुंबई: आज यहां नौसेना की परीक्षा के दौरान भगदड़ मचने की खबर है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इस संबंध में नेवी भर्ती परीक्षा में आए छात्रों ने आरोप लगाया है कि भीड़ को देखते हुए कट ऑफ 50 से 60 फीसदी कर दिया गया और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मामले के संबंध में कहा है कि लाठीचार्ज का आरोप झूठा है, भीड़ बहुत थी जिसके कारण लोगों को चोट आई है.
इधर, परीक्षा में भगदड़ को लेकर नेवी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स जमा हो गए जिससे भीड़ नियंत्रण करने में समस्या हुई जिसे स्थानीय पुलिस और नेवी अधिकारियों ने नियंत्रित करने की कोशिश की.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मलाड में ‘आईएनएस हमला’ में आज सुबह नौसेना के उच्च माध्यमिक स्तर की नियुक्ति के लिए रैली की गयी थी. हम उम्मीदवारों से अच्छे बर्ताव की उम्मीद कर रहे थे.” उन्होंने बताया, ‘‘ढेर सारे उम्मीदवार आए और आज तडके भीड को नियंत्रित करने में थोडी मुश्किल का सामना करना पडा. बाद में स्थानीय पुलिस और नौसना अधिकारियों ने बहुत कुशलता से इसे नियंत्रित किया.” अधिकारी ने बताया कि अब भर्ती प्रक्रिया सुगमतापूर्वक चल रही है.

Next Article

Exit mobile version