मुंबई: नौसेना की परीक्षा के दौरान भगदड़, कई घायल
मुंबई: आज यहां नौसेना की परीक्षा के दौरान भगदड़ मचने की खबर है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इस संबंध में नेवी भर्ती परीक्षा में आए छात्रों ने आरोप लगाया है कि भीड़ को देखते हुए कट ऑफ 50 से 60 फीसदी कर दिया गया और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पुलिस […]
मुंबई: आज यहां नौसेना की परीक्षा के दौरान भगदड़ मचने की खबर है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इस संबंध में नेवी भर्ती परीक्षा में आए छात्रों ने आरोप लगाया है कि भीड़ को देखते हुए कट ऑफ 50 से 60 फीसदी कर दिया गया और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
Recruitment rally at INS Hamla (Mumbai) this morning for Senior Secondary Recruits. Overwhelming response led to stampede, many injured.
— ANI (@ANI) September 9, 2016
50% was the cut off, when they saw the crowd they made it 60%. When we protested police lathi charged: Student pic.twitter.com/peAvZXHcO7
— ANI (@ANI) September 9, 2016
There was no lathi-charge, people got injured because the crowd was massive: Police on stampede at INS Hamla, Mumbai pic.twitter.com/iIRqteXfOm
— ANI (@ANI) September 9, 2016
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मलाड में ‘आईएनएस हमला’ में आज सुबह नौसेना के उच्च माध्यमिक स्तर की नियुक्ति के लिए रैली की गयी थी. हम उम्मीदवारों से अच्छे बर्ताव की उम्मीद कर रहे थे.” उन्होंने बताया, ‘‘ढेर सारे उम्मीदवार आए और आज तडके भीड को नियंत्रित करने में थोडी मुश्किल का सामना करना पडा. बाद में स्थानीय पुलिस और नौसना अधिकारियों ने बहुत कुशलता से इसे नियंत्रित किया.” अधिकारी ने बताया कि अब भर्ती प्रक्रिया सुगमतापूर्वक चल रही है.