मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख भाजपा में शामिल

मेरठ: मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख सत्यपाल सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए और कहा कि देश के ‘‘पुनर्निर्माण’’ में हिस्सा लेने के लिए ‘‘अच्छी कुर्सी’’ छोड़ दी. पिछले हफ्ते ही उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था.पश्चिमी उत्तरप्रदेश के रहने वाले सिंह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 8:00 PM

मेरठ: मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख सत्यपाल सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए और कहा कि देश के ‘‘पुनर्निर्माण’’ में हिस्सा लेने के लिए ‘‘अच्छी कुर्सी’’ छोड़ दी. पिछले हफ्ते ही उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था.पश्चिमी उत्तरप्रदेश के रहने वाले सिंह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि देश में बदलाव लाने के लिए नरेन्द्र मोदी का समर्थन करने की जरुरत है.

उन्होंने कहा, ‘‘समाज में बदलाव लाने के लिए हमें मोदी का साथ देना चाहिए.’’ ब्रिटिश शासन के खिलाफ 1857 की लड़ाई को याद करते हुए सिंह ने कहा कि ‘‘नये आंदोलन’’ के लिए सिर्फ 90 दिन बाकी है. वह आगामी चुनावों का जिक्र कर रहे थे.राजनीति में आने के अपने प्रयास को उचित ठहराते हुए उन्होंने एक मशहूर कविता की पंक्तियों का पाठ किया और कहा कि जो लोग ‘‘निष्पक्ष’’ हैं उनका भी इतिहास आकलन करेगा क्योंकि बदलाव की लड़ाई में हिस्सा लेने की जरुरत है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कई महत्वपूर्ण पदों पर रहा. इन सभी वर्षों में मैं खतरों से भी खेलता रहा. हमें मोदी का सहयोग करना चाहिए.’’

Next Article

Exit mobile version