पंजाब में केजरीवाल का ऐलान: सरकार बनी तो अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा देंगे

चंडीगढ़: पंजाब दौरे के दूसरे दिन दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे और माथा टेका. स्वर्ण मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किया जाएगा, साथ ही स्वर्ण मंदिर के आसपास के इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 12:46 PM

चंडीगढ़: पंजाब दौरे के दूसरे दिन दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे और माथा टेका. स्वर्ण मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किया जाएगा, साथ ही स्वर्ण मंदिर के आसपास के इलाके में शराब, मीट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. आपको बता दें कि केजरीवाल पंजाब के चार दिवसीय दौरे पर हैं.

इससे पहले पंजाब के दौरे पर गुरुवार को पहुंचे केजरीवाल ने कल कल मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अब पंजाब में खूंटा गाढ़ कर बैठेंगे और बादल एंड कंपनी का पूरे प्रदेश से खूंटा उखड़कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि बादल कंपनी को वे जेल में डाल कर ही पंजाब से जाएंगे.

गुरुवार को केजरीवाल ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से एक समय का सबसे खुशहाल राज्य पंजाब आज आत्महत्याओं के कारण पहचाना जाने लगा है. केजरीवाल ने कल लुधियाना में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि पंजाब का किसान आज बुरी स्थिति से गुजर रहा है. वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं. एक वक्त था जब देश में पंजाब के किसानों को खुशहाल किसान के तौर पर देखा जाता था.

Next Article

Exit mobile version