पंजाब में केजरीवाल का ऐलान: सरकार बनी तो अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा देंगे
चंडीगढ़: पंजाब दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे और माथा टेका. स्वर्ण मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किया जाएगा, साथ ही स्वर्ण मंदिर के आसपास के इलाके […]
चंडीगढ़: पंजाब दौरे के दूसरे दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे और माथा टेका. स्वर्ण मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर अमृतसर और आनंदपुर साहिब को पवित्र शहर घोषित किया जाएगा, साथ ही स्वर्ण मंदिर के आसपास के इलाके में शराब, मीट पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. आपको बता दें कि केजरीवाल पंजाब के चार दिवसीय दौरे पर हैं.
Amritsar ward city & Anandpur Sahib will be declared holy places if AAP comes to power in Punjab: Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) September 9, 2016
इससे पहले पंजाब के दौरे पर गुरुवार को पहुंचे केजरीवाल ने कल कल मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अब पंजाब में खूंटा गाढ़ कर बैठेंगे और बादल एंड कंपनी का पूरे प्रदेश से खूंटा उखड़कर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि बादल कंपनी को वे जेल में डाल कर ही पंजाब से जाएंगे.
If AAP comes to power, there will be prohibition on alcohol, meat around the holy area of Golden Temple: AKejriwal pic.twitter.com/QQ1KYY8zKO
— ANI (@ANI) September 9, 2016
गुरुवार को केजरीवाल ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से एक समय का सबसे खुशहाल राज्य पंजाब आज आत्महत्याओं के कारण पहचाना जाने लगा है. केजरीवाल ने कल लुधियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पंजाब का किसान आज बुरी स्थिति से गुजर रहा है. वे आत्महत्या करने को मजबूर हैं. एक वक्त था जब देश में पंजाब के किसानों को खुशहाल किसान के तौर पर देखा जाता था.