दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, हरियाणा के झज्जर में केंद्र
नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता 4.1 मापी गयी है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये. इस झटके से अबतक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. दिल्ली के अलावा आज कई अन्य देशों में भूकंप के झटके […]
नयी दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये. इसकी तीव्रता 4.1 मापी गयी है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आये.
इस झटके से अबतक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. दिल्ली के अलावा आज कई अन्य देशों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. यूगांडा में शाम 5.57 मिनट पर झटका महसूस जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गयी वहीं पेरु में दोपहर 3.38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए जिसकी तीव्रता 6.0 मापी गयी.
Earthquake of Magnitude:4.1, Occurred on:10-09-2016, 20:57:24 IST, Lat:28.6 N & Long: 76.6 E, Depth: 10 Km, Region:Jhajjar, Haryana
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 10, 2016
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है, जो दिल्ली से 61 किलोमीटर दूर है. इसकी गहराई सतह से 10 किमी अंदर मापी गयी है. दिल्ली में कुछ लोगों ने भूकंप के झटके को 30 सेकेंड तक महसूस किया.