जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुंछ में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय के पास दो स्थानों पर छुपे चार आतंकवादियों के साथ आज हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ सुबह साढे सात बजे शुरू हुई जब आतंकवादियों ने मिनी सचिवालय इमारत के पास से गोलीबारी शुरू कर दी जो निर्माणाधीन है. यह इमारत सेना की 93वीं ब्रिगेड मुख्यालय के पास स्थित है.
हमलावर उसके बाद अल्लाह पीर क्षेत्र स्थित एक मकान और मिनी सचिवालय के पास स्थित एक अन्य ढांचे में घुस. पुलिस महानिदेशक राजेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘दो अलग अलग स्थलों पर मुठभेड़ों में चार आतंकवादी शामिल हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘वे (आतंकवादी) एक मकान में हैं जहां एक नागरिक दम्पति है. सुरक्षा बल उन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हमें नागरिकों को पहले निकालना होगा.” दोनों मुठभेड़ों पर नजदीकी नजर रख रहे कुमार ने कहा, ‘‘उनकी (आतंकवादियों) सटीक स्थिति का पता लगाकर उनकी घेराबंदी कर दी गई है.” डीजीपी ने कहा कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है और एक उपनिरीक्षक घायल हो गया है. मृतक की पहचान आर कुमार के तौर पर हुई है.
पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक विशेष अभियान समूह के उपनिरीक्षक मंजूर हुसैन जबकि दूसरा नागरिक तारिक है. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.