Shameful that HC granted bail to notorious Gangster/politico(RJD) Shahabuddin.Hv agreed to seek cancellation of Bail in SC on victims behalf
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 11, 2016
Advertisement
शहाबुद्दीन की जमानत के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे प्रशांत भूषण
नयी दिल्ली / पटना : भागलपुर जेल से रिहा हुए पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन के अभी 24 घंटे से कुछ ज्यादा ही समय हुए होंगे कि अब उनकी जमानत के खिलाफ आवाज उठने लगी है. इन आवाजों में सबसे मुखर आवाज उठायी है सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने. प्रशांत ने […]
नयी दिल्ली / पटना : भागलपुर जेल से रिहा हुए पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन के अभी 24 घंटे से कुछ ज्यादा ही समय हुए होंगे कि अब उनकी जमानत के खिलाफ आवाज उठने लगी है. इन आवाजों में सबसे मुखर आवाज उठायी है सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने. प्रशांत ने ट्वीट करके अपना इरादा जाहिर किया, उन्होंने ट्वीट किया यह शर्मनाक है कि इतने गंभीर आरोप के बाद भी उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दिया. उनकी जमानत रद्द करने के लिए वो सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.
बीबीसी हिन्दी में चल रही खबर के अनुसार प्रशांत ने शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का मन तब बनाया जब उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन कर उनसे मदद की गुहार लगायी.उन्होंने बीबीसी को बताया "मेरे पास एक व्यक्ति का फोन आया था. वो कह रहे थे कि वो बहुत भयभीत हैं. मुझे भी लगा कि ऐसे शख्स को जिसे हत्या और अपहरण जैसे संगीन अपराधों में दोषी ठहराया जा चुका है. उसे जमानत देने का कोई औचित्य ही नहीं था. मैं इस मामले में मदद करूंगा और कागज मिलते ही जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा".
प्रशांत भूषण ने हाईकोर्ट के फैसले पर भी सवाल खड़ा किया उन्होंने कहा कि उन पर जिस तरह के गंभीर आरोप है उन्हें जमानत बिल्कुल नहीं दी जानी चाहिए. प्रशांत भूषण ने इशारों में कहा कि संभव है कि शहाबुद्दीन को बाहर निकालने में किसी तरह की मदद की गयी हो लेकिन इस बारे में वो कुछ भी साफ कहने से बचते रहे.
प्रशांत इस तरह के मामलों को लेकर पहले भी खड़े रहे हैं. 2 जी घोटाला समेत कई घोटालों पर उन्होंने खुलकर पक्ष रखा है. इसके अलावा अपनी 15 साल की वकालत के दौरान वे 500 से अधिक जनहित याचिकाओं पर जनता की तरफ से केस लड़े हैं. हाल में ही प्रशांत तब विवादों में आये जब याकूब मेमन की फांसी के फैसले पर पुर्नविचार के लिए उन्होंने आधी रात को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अब शहाबुद्दीन की जमानत के विरोध में प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement